
स्मार्ट वाइफ प्रोडेक्टस की पेकिंग में गलत से पेकिंग,स्मार्ट वाइफ प्रोडेक्टस की पेकिंग में गलत से पेकिंग
पुनीत श्रीवास्तव@ग्वालियर। पतंजलि की खाद्य और कॉस्मेटिक साम्रगी में मिलावटखोरी की शिकायत पर प्रशासन की टीम ने बुधवार को मलगढ़ा पर ओमश्री शुभलाभ एग्रो और इसी परिसर में संचालित परमसुख ट्रेडि़ंग पर छापा मारा। उस वक्त कारखाने में सरसों के तेल के अलावा आटा, बेसन, मैदा सहित कई खादय पदार्थों की पेकिंग का काम चल रहा था।
डिप्टी कलक्टर दीपशिखा भगत की अगुवाई में पहुंची टीम ने पहले ओमश्री शुभलाभ एग्रो में पैक हो रही खादय साम्रगी को खंगाला। यहां बडे हॉल में ऑटा, बेसन और दलिया की पैकिंग चल रही थी। टीम ने कंटेनर्स में रखा सामान चेक किया।
फर्म के मैनेजर राजसिंह भदौरिया से कहा कि कारखाने में जो कुछ सामान तैयार होता है वह दिखाओ। परिसर से सटे गोदाम में झांका तो वहां पंतजलि ब्रांड के फूड और नॉन फूड प्रोडेक्टस भरे थे। सारा सामान एक्सपाइरी डेट का था। इनकी पेकिंग पर करीब दो साल पुरानी तारीख दर्ज थी। बरसों पुराना सामान गोदाम में क्यों रखा गया है।
कारखाना स्टाफ सही वजह नहीं बता सका। उनकी दलील थी कि शहर और दिल्ली एनसीआर में स्मार्ट वाइफ के नाम से स्टोर संचालित करते हैं। पंतजलि से फर्म का टाइअप है। जो सामान एक्सपायरी है उसे गोदाम में रख दिया है। बाजार में नहीं भेजा जाएगा। उसे नष्ट करेंगे। लेकिन दो साल पुराना सामान अभी तक नष्ट क्यों नहीं किया कर्मचारी वजह नहीं बता पाए।
Published on:
09 Jan 2020 02:01 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
