
बढऩे लगे मालभाड़े के दाम: 5 माह में पेट्रोल 12, डीजल 14 फीसदी महंगा, डीजल की खपत गिरी
ग्वालियर। 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल के दाम करीब 8.98 रुपए प्रति लीटर (12.01 फीसदी) और डीजल के दाम में 10.41 रुपए प्रति लीटर (14.40 फीसदी) की बढ़ोतरी हो चुकी है। पेट्रोल के दाम बढऩे से जहां आम आदमी को इसे भराने से पहले सोचना पड़ रहा है वहीं डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से खपत में 30 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही डीजल के लगातार बढ़ते भावों से मालभाड़े के बढऩे का असर भी देखने को मिल रहा है। जानकारों का मानना है कि दाम इसी तरह से बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में मालभाड़े में और भी अधिक वृद्धि से महंगाई जोर पकड़ सकती है।
1 जनवरी से ऐसे बढ़े दाम
1 जनवरी 74.75 रुपए
28 मई 83.73 रुपए
बढ़ोतरी 8.98 रुपए
यानी 12.01 फीसदी
1 जनवरी ६२.२३ रुपए
28 मई ७२.६४ रुपए
यानी 1४.४० फीसदी
बढ़ोतरी १०.४१ रुपए
माकपा 30 मई को प्रदर्शन : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार मूल्यवृद्धि पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अशोक पाठक ने बताया कि आम जनता का इस मूल्यवृद्धि से काफी बुरा असर पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए 30 मई को शाम 5 बजे जयेंद्रगंज चौराहा और 31 मई को सर्वटे चौक हजीरा पर केन्द्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।
20 किमी पर 10 रुपए बढ़ गया भाड़ा
20 किमी पर 10 रुपए बढ़ गया भाड़ा
डीजल के दामों में बढ़ोतरी का असर धीरे-धीरे बाजार पर दिखने लगा है। दाल बाजार में शक्कर के थोक कारोबारी मनीष बांदिल के मुताबिक पहले 20 किलोमीटर दूर शक्कर भेजने के लिए 40 रुपए प्रति क्विंटल भाड़ा देना पड़ता था जो अब 50 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। इसी तरह से इटावा से आने वाली गाड़ी में पहलेे 60 रुपए प्रति क्ंिवटल का भाड़ा लगता था जो अब 80 रुपए हो गया है।
मंशा पर संदेह
& क्रूड ऑयल के दाम लगातार कम हो रहे हैं ऐसे में सरकार को मार्केट प्राइज मैकेनिज्म के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम कम करना चाहिए। पर ये कम नहीं किए जा रहे हैं, इससे सरकार की मंशा पर संदेह पैदा हो रहा है। पिछले कुछ समय में डीजल की खपत 30 फीसदी तक घट गई है।
दीपक सचेती, संरक्षक, ग्वालियर पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन
Published on:
29 May 2018 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
