2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने पर हाईकोर्ट में PIL दाखिल, जानिए

spg security of gandhi family : 15 को होगी सुनवाई,याचिका में गांधी परिवार को फिर से पूर्ववत सुरक्षा देने की मांग

2 min read
Google source verification
pil filed high court against removal of spg security in gandhi family

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए पर हाईकोर्ट में PIL दाखिल

ग्वालियर। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं महासचिव प्रियंका गांधी की एसपीजी (एसपीजी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) सुरक्षा वापस लिए जाने पर इसे फिर से बहाल किए जाने के निर्देश दिए जाने की मांग को करते हुए उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में जनहित याचिका प्रस्तुत की गई है। इस याचिका पर 15 नवंबर को सुनवाई होगी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर दिया बड़ा बयान,मंत्री ने किया दंड़वत प्रणाम

एडवोकेट उमेश कुमार बोहरे द्वारा प्रस्तुत याचिका में कहा गया कि गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद उन्हें अब जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी। याचिका में पत्रिका में 9 नवंबर 2019 को प्रकाशित गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने की खबर को आधार बनाया गया है। याचिका में प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह विभाग के सचिव, निदेशक गृह मंत्रालय भारत सरकार,सचिव रक्षा मंत्रालय को पार्टी बनाया गया है।

breaking : युवक की गोली मारकर हत्या,भारी संख्या में पहुंची पुलिस

SPG security in gandhi family" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/11/11/police_high_alert_5349053-m.jpg">

इस तरह दी जाती है एसपीजी सुरक्षा
1981 में पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी डिप्टी पुलिस कमिश्नर दिल्ली के पास थी। बाद में इंटेलीजेंस ब्यूरो द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या होने के बाद सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए कमेटी गठित की थी। इस कमेटी की सिफारिश पर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का गठन किया गया।

VIDEO STORY : ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर दिया बड़ा बयान

2 जून 1988 को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एक्ट लागू किया गया जिसकी धारा 4 के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री एवं उनके परिवार के सदस्यों को एसपीजी सुरक्षा प्रदान की जाती है एवं पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों को दस साल के लिए पद से हटने के बाद तक तथा किसी पूर्व प्रधानमंत्री या उनके परिवार के किसी सदस्य को धमकी दिए जाने की स्थिति में दस वर्ष के बाद भी एसपीजी सुरक्षा प्रदान की जाती है। वर्ष 2003 में दस वर्ष की सीमा को एक साल कर दिया गया। अभी तक यह सुविधा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी दी जाती थी लेकिन अगस्त 2019 में उनकी सुरक्षा भी हटा ली थी।

प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बोले सिंधिया पद नहीं जनसेवा के लिए करता हूं काम

गांधी परिवार को अभी भी खतरा है
याचिका में कहा गया कि केन्द्र की जांच एजेंसियों को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार इस परिवार को सुरक्षा की जरुरत है। इसके बाद भी इस परिवार से एसपीजी सुरक्षा को हटाया गया है, जिसे कांग्रेस नेताओं ने बदले की कार्रवाई कहा है। याचिका में कहा गया कि सुरक्षा हटाने का निर्णय गलत है गांधी परिवार को अभी भी खतरा है, इसलिए इस परिवार को फिर से एसपीजी सुरक्षा प्रदान की जाए।

ऊर्जा मंत्री बोले मामा ने अपात्रों के भी कम कराए बिल, अधिकारियों को दिए निर्देश