
PM Narendra Modi in MP: सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस पर पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modiji Visit in MP) के ग्वालियर आने पर सुरक्षा को हर तरह से किया जा रहा है। बुधवार को दूसरे जिलों से करीब ढाई हजार पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी ग्वालियर आ गए हैं। इन्हें किले पर बुलाकर डयूटी समझाई गई है। पीएम (PM Modiji Visit in MP) विजिट के दौरान किले पर आम लोगों की आवाजाही बंद रहेगी। सिर्फ गुरूद्वारे में पूजा पाठ करने वालो को किले पर आने दिया जाएगा।
PM नरेन्द्र मोदी (PM Modiji Visit in MP) 21 अक्टूबर को दो घंटे किले पर रहेंगे। इसलिए किला पूरी तरह पहरे में रहेगा। उरवाई गेट से सिंधिया स्कूल तक 600 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात होगे। डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी किले से एयरपोर्ट के रास्ते पर रहेंगे। बाकी फोर्स को सेफ हाऊस, अस्पताल पर लगाया जाएगा।
एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया 21 अक्टूबर को पुरातत्व विभाग किले पर स्थिति म्यूजिमम् बंद रखेगा। सुरक्षा के लिहाज से किले पर उस दिन आम लोगो की एंट्री बंद रहेगी। सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में जिन लोगों को बुलाया गया है उन्हेँ भी पीएम मोदी (PM Modiji Visit in MP) के शहर पहुंचने से एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा।
यहां इस तरह सुरक्षा
- उरवाई गेट से सिंधिया स्कूल तक रास्ते और किले की प्राचीर से निगरानी
- एक दिन पहले पुलिस, बम निरोधक दस्ते और स्नीफर डॉग के साथ किले का कोना खंगालेगी।
- सिंधिया स्कूल के पास मैदान में तीन हैलीपैड बनाए गए हैं। वहां लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।
Updated on:
19 Oct 2023 08:04 am
Published on:
19 Oct 2023 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
