28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi in MP: 600 जवानों की निगरानी में सिंधिया का किला, 21 October को पब्लिक एंट्री बंद

PM Narendra Modi in MP: PM के आने से एक घंटे पहले मेहमानों को मिलेगा प्रवेश...

2 min read
Google source verification
pm_modi_visit_to_gwalior_fort_school.jpg

PM Narendra Modi in MP: सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस पर पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modiji Visit in MP) के ग्वालियर आने पर सुरक्षा को हर तरह से किया जा रहा है। बुधवार को दूसरे जिलों से करीब ढाई हजार पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी ग्वालियर आ गए हैं। इन्हें किले पर बुलाकर डयूटी समझाई गई है। पीएम (PM Modiji Visit in MP) विजिट के दौरान किले पर आम लोगों की आवाजाही बंद रहेगी। सिर्फ गुरूद्वारे में पूजा पाठ करने वालो को किले पर आने दिया जाएगा।

PM नरेन्द्र मोदी (PM Modiji Visit in MP) 21 अक्टूबर को दो घंटे किले पर रहेंगे। इसलिए किला पूरी तरह पहरे में रहेगा। उरवाई गेट से सिंधिया स्कूल तक 600 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात होगे। डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी किले से एयरपोर्ट के रास्ते पर रहेंगे। बाकी फोर्स को सेफ हाऊस, अस्पताल पर लगाया जाएगा।

एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया 21 अक्टूबर को पुरातत्व विभाग किले पर स्थिति म्यूजिमम् बंद रखेगा। सुरक्षा के लिहाज से किले पर उस दिन आम लोगो की एंट्री बंद रहेगी। सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में जिन लोगों को बुलाया गया है उन्हेँ भी पीएम मोदी (PM Modiji Visit in MP) के शहर पहुंचने से एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा।

यहां इस तरह सुरक्षा
- उरवाई गेट से सिंधिया स्कूल तक रास्ते और किले की प्राचीर से निगरानी
- एक दिन पहले पुलिस, बम निरोधक दस्ते और स्नीफर डॉग के साथ किले का कोना खंगालेगी।
- सिंधिया स्कूल के पास मैदान में तीन हैलीपैड बनाए गए हैं। वहां लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें :विधान सभा चुनाव में इस बार लोकल फोर्स से लेकर 240 पैरा मिलिट्री फोर्स कंपनी, चप्पे-चप्पे पर रखेंगी नजर
ये भी पढ़ें : मंच से बोलीं BJP पूर्व मंत्री इमरती देवी 'डबरा को जिला बना दो फिर चाहे टिकट मत देना'


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग