1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा केंद्र पर जब परिजनों ने किया हंगामा तो पुलिस जा पहुंची

डबरा के दो स्कूलों में छात्राओं के परिजनों ने जब कें द्र के अंदर जाने की कोशिश की तो विवाद हो गया

2 min read
Google source verification
Police rushed to the examination center when the families did the ruck

ग्वालियर. माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल की परीक्षा विगत दिवस से शुरू हो गई है। छात्राओं के साथ उनके परिजन केन्द्र पर पहुंचे इन परिजनों को केन्द्र के अंदर जाने से रोके जाने पर बहस होने पर बालक उत्कृष्ट उमा विद्यालय और संत कंवरराम स्कूल में परीक्षा के लिए मॉनीटरिंग कर रहा पुलिस का वाहन पहुंचा। डबरा ब्लॉक में कुल दर्ज संख्या में से ३०४ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कोई परीक्षार्थी नकल करते नहीं पकड़ा गया।

इधर, कई परीक्षार्थी ऑनलाइन फॉर्म की रसीद लेकर ही पहुंच गए जिन्हें एडमिट कार्ड लाने के लिए कहा गया और कई परीक्षार्थी मोबाइल लेकर भी पहुंचे उन्हें प्रवेश नहीं दिया बाद में उन छात्राओं ने मोबाइल अपने परिजनों को दिया तब जाकर उन्हें प्रवेश दिया गया। कई केन्द्रों में अधिक संख्या होने और बनाए गए कई केन्द्रों में पर्याप्त फर्नीचर व्यवस्था नहीं होने से परीक्षार्थियोंं को टाटपट्टी पर बैठकर परीक्षा देना पड़ी। पहला पेपर संस्कृत का हुआ। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र जैन ने कन्या उमा विद्यालय, बालक उत्कृष्ट उमा विद्यालय, डीएवी स्कूल एवं संत कंवरराम स्कूल आदि केन्द्रों का निरीक्षण किया।

शासकीय उत्कृष्ट बालक उमा विद्यालय में प्राइवेट छात्रों का केन्द्र बनाया गया है। सुबह ८.३० बजे से परीक्षाथियों को प्रवेश देना शुरू किया गया। इस दौरान खासकर छात्राओं के परीजन पहला दिन होने की वजह से पहुंचे और केन्द्र के अंदर जाने की जिद की लेकिन तैनात पुलिस के जवानों ने मना किया। ज्यादा बहस होने पर पुलिस का वाहन पहुंचा और भीड़ को अलग अलग किया। डबरा ब्लॉक में १४ केन्द्रों पर ४९०४ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि दर्ज ५२०८ में से ३०४ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सबसे बड़ा केन्द्र संत कंवर राम स्कूल है जिसमें करीब ८२४ छात्रों की संख्या शामिल है।

यहां मिली टाटपट्टी की व्यवस्था

नगर में ही डीएव्ही स्कूल केन्द्र, जनता स्कूल, माध्यमिक हाईस्कूल केन्द्र के अलावा करहिया और आंतरी में बनाए गए केन्द्रों में पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था नहीं होने की वजह से परीक्षाथियों को टाट्पट्टी में बैठ कर परीक्षा देना पड़ी।

बीएसएफ स्कूल ने भेजा फर्नीचर

बिलौआ के शासकीय जवाहर हायरसकेण्डरी स्कूल में बीएसएफ टेकनपुर सेकेण्डरी स्कूल के छात्रों का केन्द्र बने होने के कारण और जवाहर स्कूल में पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था नहीं होने की वजह से बीएसएफ सेकेण्डरी स्कूल प्रबंधन ने अपने बच्चों के लिए करीब १०० फर्नीचर की व्यवस्था की और बनाए गए केन्द्र में भिजवाया। बावजूद इसके कई बच्चे फिर भी टाटपट्टी पर बैठे। बिलौआ में बनाए गए केन्द्र में २७३ में से २५४ छात्रों ने परीक्षा दी। इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र जैन का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं है कि फर्नीचर कहां से मंगाया गया। केन्द्राअध्यक्ष ने भी कोई जानकारी नहीं दी गई।