
ग्वालियर. कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन क्लास (Online Class) के भरोसे हैं। शिक्षा क्लासरूम से निकलकर ऑनलाइन आ गई है। लेकिन इस दौरान अनुशासनहीनता के कई मामले सामने आए हैं अब ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है। जहां एक स्कूल के 10वीं क्लास की ऑनलाइन क्लास के दौरान पोर्न वीडियो स्क्रीन पर चलने लगा। एक छात्रा ने इस बात की शिकायत अपने परिजन से की जिसके बाद मामला स्कूल प्रबंधन तक पहुंचा। इस मामले पर स्कूल प्रबंधन कुछ भी बोलने से बचता नजर आ रहा है।
ये है पूरा मामला...
ऑनलाइन क्लास के दौरान पोर्न वीडियो चलने का मामला ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड स्थित ईसीएस बैगलेस स्कूल का है। स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पूरे मामले को उजागर करते हुए परिजन को इस बात की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक हर दिन की तरह छात्रा ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रही थी इसी दौरान अश्लील वीडियो स्क्रीन पर चलने लगा जिसके बारे में छात्रा ने परिजन को बताया और फिर बात स्कूल प्रबंधन तक पहुंची। परिजन का ये भी कहना है कि उन्होंने स्क्रीन रिकॉर्ड कर स्कूल प्रबंधन से मामले की शिकायत की लेकिन फिर भी प्रबंधन अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। वहीं मामला उजागर करने वाली छात्रा का कहना है कि ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी अलग अलग कक्षाओं की क्लासेस के दौरान इस तरह की घटना होने की बात सामने आई है। इस पूरे मामले पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई भी जिम्मेदार जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये बात जरुर सामने आ रही है कि प्रबंधन इसे किसी छात्र की शरारत बता रहा है और इसकी जांच में जुटा हुआ है।
देखें वीडियो- प्रेमी की शादी के मंडप में पहुंची प्रेमिका, जमकर किया हंगामा
Published on:
11 Jul 2021 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
