19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 साल की लड़की को मिला धोखा,जो जान-जान कहता था अब जान से मारने की दे रहा धमकी

शादी का वादा कर कई बार आरोपी ने युवती के साथ बनाए शारीरिक संबंध..अब दे रहा जान से मारने की धमकी...

2 min read
Google source verification
gwalior_rape.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में एक 24 साल की लड़की ने अपने ही दोस्त के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि दोस्त ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी करने से इंकार कर रहा है। इतना ही नहीं आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

दोस्त निकला दगाबाज
24 साल की पीड़ित युवती कृतिका (बदला हुआ नाम) इंदौर की रहने वाली है। जिसने ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना इलाके के अलकापुरी में रहने वाले मयंक नाम के युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कृतिका के मुताबिक मयंक से उसकी दोस्ती थी और फिर दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसी बीच 28 जनवरी को मयंक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और अलकापुरी स्थित कमरे में ले गया जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसने मयंक की हरकत का विरोध किया तो मयंक ने जल्द ही शादी करने का वादा किया।

यह भी पढ़ें- रात होते ही रिश्तेदारों को एक-एक कमरे में भेजता था पति, पढ़ें नवविवाहिता की कहानी


अब शादी के वादे से मुकरा
पीड़िता कृतिका (बदला हुआ नाम) के मुताबिक 19 मई तक मयंक ने उसे अपने साथ रखा और कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। हर बार वो जल्द शादी करने का वादा करता था लेकिन बीते दिनों जब कृतिका ने मयंक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो मयंक शादी के वादे से साफ मुकर गया और शादी करने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं मयंक ने कृतिका को धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देगा। तब कहीं जाकर कृतिका को अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ और वो शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची।

देखें वीडियो- देखते-देखते कबाड़ हुई 1 करोड़ की कार