2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी कर बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी का एक और वीडियो वायरल, सैकड़ों समर्थकों से उठवाई बंदूक

-फिर चर्चा में आए बीजेपी से निकाले गए प्रीतम लोधी-इस बार सैकड़ों समर्थकों से उठवाई बंदूक-बोले- घबराओ नहीं, एक भी लाइसेंस सस्पेंड नहीं होगा-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो-विवादित टिप्पणी कर भाजपा से हो चुके हैं निष्कासित

2 min read
Google source verification
News

ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी कर बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी का एक और वीडियो वायरल, सैकड़ों समर्थकों से उठवाई बंदूक

ग्वालियर. ब्राह्मणों पर विवादास्पद टिप्पणी करके भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किये गए प्रीतम लोधी का एक और विवादित वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में वो अपने समर्थकों से बंदूकें उठवाते दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं इस दौरान प्रीतम लोदी ने ये भी कहा कि, न अत्याचार करेंगे, न देखेंगे और सहन तो बिल्कुल नहीं करेंगे। उनके द्वारा कही गई बात बदूक लहराते हुए समर्थक भी दोहराते नजर आए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा से निष्कासित किये गए प्रीतम लोधी मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के रिश्तेदार भी हैं। पहले वो ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी करके देशभर में ट्रोल हो चुके हैं। लेकिन, इस बार प्रीतम लोधी ने ग्वालियर में एक सभा के दौरान अपने समर्थकों से बंदूकें उठवाते हुए कहा कि, घबराओ नहीं, शान से बंदूक उठाएं, एक भी लाइसेंस सस्पेंड नहीं होने दूंगा। बताया जा रहा है कि, वायरल हो रहा वीडियो बुधवार को दशहरा मिलन समारोह के दौरान का है।

यह भी पढ़ें- पुलिस ने जब्त की 10 लाख की प्रतिबंधित 'कोरेक्स' सिरप, मोस्ट वांटेड भी धराया


क्यों चर्चा में आया प्रीतम लोधी का नया वीडियो ?

प्रीतम लोधी के वायरल हो रहे नए वीजियो में वो अपने समर्थकों से बंदूकें उठाने की बात कहते दिखाई और सुनाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा- 'न अत्याचार करेंगे, न देखेंगे और सहन तो बिल्कुल भी नहीं करेंगे।' इसपर उनके समर्थक भी वहीं बात दोहराते दिखाई दिये। वीडियो में प्रीतम लोधी अपने समर्थकों किसी का भी लाइसेंस निरस्त न होने का आश्वास्न भी देते सुनाई दे रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि, 'अगर किसी का लाइसेंस निरस्त हो भी जाता है तो मैं वापस बनवा देंगे।'


आपको बता दें कि, इस वायरल हो रहा वीडियो ग्वालियर के जलालपुरा में तलवार वाले हनुमान मंदिर परिसर का बताया जा रहा है। यहां दशहरा मिलन समारोह में प्रीतम लोधी शामिल हुए थे। यहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी आए हुए थे। मंच पर प्रीतम लोधी मौजूद थे तो वहीं, नीचे मैदान में उनके समर्थक हाथों में बंदूक और अन्य धारदार हथियार लेकर खड़े थे, जो उनके द्वारा दिलाई जा रही शपथ का समर्थन कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- मुसलमानों ने सजाई हिंदू युवक की अर्थी, 'राम नाम' जपते हुए घाट ले गए, रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार, VIDEO

ब्राह्मणों पर विवादित टिपप्णी कर मचा चुके हैं बवाल

बता दें कि, इससे पहले 17 अगस्त में शिवपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों और कथावाचकों पर विवादित टिप्पणी की थी। वहां भरी सभा में उन्होंने कहा था कि, कथावाचकों की नजर महिलाओं पर होती है। ब्राह्मण 9 दिन तक आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपए भी लेता है। उनके इस भाषण पर देशभर में इतना विवाद बढ़ा था कि, भाजपा को उनके खिलाफ कारर्वाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।