30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Property Fraud रिटायर्ड कर्मचारी को लाखों की चपत, अपनी जमीन पर घर बनाने पहुंचा तो, पहले से बसी मिली कॉलोनी

गौरतलब है कि इस रिटायर्ड कर्मचारी ने 30 साल पहले यह खाली प्लॉट (Property Fraud) खरीदा था। रिटायरमेंट के बाद अब वह यहां घर बनाने का सपना लिए खाली प्लॉट को देखने पहुंचा था। लेकिन पहले से खड़ी बिल्डिंग (Property Fraud) देखकर उसके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई।

2 min read
Google source verification
fraud1.jpg

property fraud case in gwalior

ग्वालियर। जिले में एक रिटायर्ड कर्मचारी उस वक्त हैरान रह गया जब वह अपनी खाली पड़ी जमीन पर घर बनाने पहुंचा, तो वहां पहले से ही बिल्डिंग (Property Fraud) तनी मिली। गौरतलब है कि इस रिटायर्ड कर्मचारी ने 30 साल पहले यह खाली प्लॉट खरीदा था। रिटायरमेंट के बाद अब वह यहां घर बनाने का सपना लिए खाली प्लॉट को देखने पहुंचा था। लेकिन पहले से खड़ी बिल्डिंग (Property Fraud) देखकर उसके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई। हैरान परेशान इस रिटायर्ड कर्मचारी ने अपने ही साथ हुई धोखाधड़ी के इस मामले की शिकायत पुलिस (Property Fraud) में दर्ज कराई है। महाराजपुरा के लक्ष्मणगढ़ पुल के पास की इस घटना के बाद पीडि़त कर्मचारी को 30 लाख रुपए की चपत लग गई है।

पढ़ें पूरा मामला
हनुमान नगर निवासी 70 वर्षीय मुकुंद सिंह पुत्र जगमोहन जादौन औद्योगिक प्रशिक्षक संस्था से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। करीब तीस साल पहले (Property Fraud) लक्ष्मणगढ़ पुल के पास उन्होंने एक प्लॉट रामप्रकाश व धर्मपाल से खरीदा था। उस समय जबलपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में शासकीय नौकरी में होने के कारण जबलपुर रहते थे, इसलिए प्लॉट का निर्माण नहीं करा सके। अभी जब वह वापस आए और अपने प्लॉट पर पहुंचे तो, यहां पर पूरी कॉलोनी का (Property Fraud) नक्शा ही बदला हुआ था। यहां पर राकेश गुर्जर पुत्र वकील सिंह गुर्जर, नरेश पुत्र सरनाम गुर्जर, जीतू पुत्र नरेश गुर्जर तथा दीप कुमार धानुक पुत्र नरेश चंद्र धानुक आ गए और जमीन अपनी बताते हुए विवाद (Property Fraud) करने लगे। साथ ही बताया कि यह जमीन उनकी है। वह इस पर निर्माण (Property Fraud) नहीं करा सकते। जब उन्होंने अपने दस्तावेज दिखाए तो उनका कहना था कि यह जमीन रामप्रकाश व धर्मपाल ने उन्हें बेची है।

जबरन किया कब्जा
इसका पता चलते ही वह धर्मपाल व रामप्रकाश के पास पहुंचे तो पता चला कि उन्होंने जमीन बेची ही नहीं है, (Property Fraud) बल्कि, उन्होंने जबरन कब्जा कर ले आउट बदला है और रजिस्ट्री कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने जमीन पर कब्जा करने वालों के (Property Fraud) खिलाफ कुछ भी कार्रवाई करने में असमर्थता जताते हुए हाथ खड़े कर दिए।

ये भी पढ़ें: MP CM बोले... MP पहला ऐसा प्रदेश जहां, 'बिटिया पर बुरी नजर डालने वालों को दी गई फांसी'

ये भी पढ़ें: 15 दिन बाद भी नामजद आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर, जानें इंटीरियर डिजाइनर आत्महत्या केस में अब क्या कर रही है पुलिस

अब इनके खिलाफ दर्ज किया मामला
ठगी का शिकार पीडि़त रिटायर्ड कर्मचारी (Property Fraud) महाराजपुरा थाना पहुंचे और पूरे मामले से अवगत कराया। इसके साथ ही अपने दस्तावेज भी दिखाए और मामले की (Property Fraud) शिकायत की। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर जांच के बाद धर्मपाल व रामप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक (Property Fraud) जांच में जमीन बेचने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।