
Psoriasis
ग्वालियर। सर्दी के मौसम कई तरह की बीमारियां सामने आने लगती हैं। इसमें हार्ट सहित अन्य गंभीर बीमारियों के साथ अब त्वचा संबंधित बीमारियां ने लोगों को घेर लिया है। ठंड के इन दिनों में स्किन की सोराससिस बीमारी सामने आ रही है। इसके चलते इन दिनों जेएएच की ओपीडी के अन्य अस्पतालों में डॉक्टरों के पास हर दिन 50 के आसपास मरीज पहुंच रहे हैं।
भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में आमतौर पर लोग शरीर में खुजली और त्वचा पर चकत्ते देखकर उसे अनदेखा कर देते है, लेकिन ध्यान रहे कि यही सोरायसिस के प्रमुख लक्षण है, जिस पर ध्यान देने की काफी जरूरत है। अगर आपके घर में किसी को सोरायसिस की शिकायत रह चुकी है तो आपको विशेष सावधानी की जरूरत है। अगर चमड़ी खुरदुरी और मोटी लगे या त्वचा पर चकत्ते हो तो डॉक्टर से जांच करा लेनी चाहिए। इसका सबसे ज्यादा असर कोहनी के बाहरी हिस्से और घुटने पर देखने को मिलता है। यह एक आनुवांशिक बीमारी है।
सोरायसिस के लक्षण
-स्किन पर लाल और भूरे कलर के पपड़ीदार दाग-धब्बे दिखना
-इन धब्बों पर लगातार खुजली होती
-खुजली की वजह से स्किन से गाढ़ा पानी निकलने लगता है, जो मवाद जैसा होता है।
-अगर सोरायसिस सिर पर है तो मरीजों के स्कैल्प पर धब्बे या पपड़ी बनने शुरू हो जाते हैं।
कब बढ़ती है ये बीमारी
-सर्दी के कारण
-शराब के सेवन से
-तनाव में रहने से
-तंबाकू के सेवन से
बचाव के उपाय
इस समस्या को खत्म करने के लिए अपनी स्किन का बेहतरीन देखभाल करें। ठंड के मौसम में भी नहाएं। अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखें। ज़्यादा पानी पियें। साथ ही चावल के पानी और ओटमील को अपनी डाइट में शामिल करें। इसे कम करने के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। नारियल का तेल एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है, इसे अपनी पूरी बॉडी पर लगाएं। इसके बावजूद भी यह कम नहीं हो रहा तो अपना बेहतरीन देखभाल और रेगुलर चेकअप करें। साथ ही आप ओमेगा 369 कैप्सूल की मदद से कम कर सकते हैं। हालांकि कोई भी दवा खाने से पहले एक बार डॉक्टर से ज़रूर कंसल्ट करें।
Published on:
29 Jan 2024 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
