
12 साल की लडक़ी से छह महीने तक किया गैंगरेप, केस दर्ज , यूं खुला मामला
मुरैना। नगरा थाना क्षेत्र के चक्की का पुरा गांव में एक 12 साल की लडक़ी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। चार युवक दीपावली से डरा-धमकाकर उसके साथ छह महीने तक गैंगरेप करते रहे। लडक़ी जब युवकों के आतंक से परेशान हो गई तब उसने परिवार के लोगों को पूरी बात बताई। पुलिस ने आरोपी युवकों के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार चक्की का पुरा गांव में रहने वाली एक 12 साल की लडक़ी को गांव में रहने वाले संजू, फैली, विकास, साधु ने 2017 में दीपावली पर उस वक्त पकड़ लिया, जब घर से बाहर गई थी। चारों युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया और धमकी दी कि अगर तूने किसी से कुछ भी कहा तो जान से मार देंगे। इसके बाद आरोपीगण लडक़ी को डरा-धमकाकर बाहर बुलाते और बलात्कार करके घर भेज देते। चार महीने पहले लडक़ी ने घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिया। बीते रोज पीडि़त लडक़ी ने अपने माता-पिता को अपने साथ हुई पूरी घटना से अवगत कराया। रविवार को पीडि़त लडक़ी परिजन के साथ नगरा थाने पहुंचे। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
नवविवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
अंबाह में चंबल कॉलोनी के पीछे पूठा में एक नवविवाहिता ने रविवार की दोपहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। टीआई राजेश बघेल ने बताया कि पिंकी (20) पत्नी सुनील प्रजापति निवासी पूठा ने दोपहर तीन बजे अपने कमरे में पंखा से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर लटक गई। मृतका ने ग्रह क्लेश के चलते यह कदम उठाया। फिलहाल पंचनामा तैयार कर लिया है। चूंकि मृतका नवविवाहिता इसलिए मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जाएगी।
Published on:
17 Sept 2018 12:33 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
