
8 साल तक लूटी आबरू, पैसे भी लिए और अब बोला- नहीं करूंगा शादी
ग्वालियर. ग्वालियर में दोस्ती..प्यार और धोखे का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पहले तो लड़की से दोस्ती की फिर प्यार के जाल में फंसाया और शारीरिक शोषण करने के साथ ही उससे पैसे भी लिए। जब युवती गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी कराया और अब करीब 8 साल बाद शादी करने से मुकर गया। आरोपी प्रेमी के शादी से इंकार करने के बाद पीड़ित युवती पुलिस थाने पहुंची और आपबीती बताते हुए आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
8 साल तक लूटी आबरू
शहर के बहोड़ापुर इलाके के मेवाती मोहल्ले में रहने वाली 36 साल की योगिता (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि करीब आठ साल पहले उसकी मुलाकात देव पाराशर नाम के युवक से हुई थी। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। लव अफेयर शुरु होने के बाद देव ने उसे शादी करने का वादा किया और अपने साथ पड़ाव इलाके की होटल रॉयल में ले गया जहां उसके साथ पहली बार उसके साथ गलत काम किया था। इसके बाद वो अक्सर शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। शुरुआत में वो जब भी देव से शादी के लिए कहती वो कुछ न कुछ बहाना बनाकर बात को टाल देता था लेकिन बीते दिनों जब उसने देव पर शादी के लिए दबाव बनाने की कोशिश की तो देव शादी के वादे से मुकर गया और शादी करने से इंकार कर दिया।
पैसे लिए, गर्भपात भी कराया
पीड़िता योगिता (बदला हुआ नाम) ने अपनी शिकायत में ये भी बताया है कि शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही आरोपी देव ने उससे पैसे भी लेता था। उसने मकान बनाने के नाम पर उससे करीब दो लाख रुपए ले लिए, एक बार जब वो गर्भवती हुई तो देव ने उसका गर्भपात भी कराया था और गर्भपात कराने के बाद अफने पिता से भी मिलाया था जिसके कारण उसे विश्वास हो गया था कि देव उससे ही शादी करेगा। लेकिन अब वो अपने शादी के वादे से मुकर गया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
Published on:
12 Nov 2022 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
