
Fungal Infection (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)
MP News: बारिश के मौसम में कई तरह की बीमारियां लोगों को परेशान करती हैं। इस सीजन में उमस के कारण पसीना भी ज्यादा आता है। वहीं गीले कपड़े, कंघे के इस्तेमाल से फंगल इंफेक्शन(Fungal Infection) बढ़ता है। फंगल इंफेक्शन के मरीज भी सामान्य दिनों से इन दिनों लगभग दो गुना तक बढ़ गए हैं। ग्वालियर के जेएएच की ओपीडी में इन दिनों सुबह से शाम तक काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं और सबसे ज्यादा फंगल इंफेक्शन के ही आ रहे हैं। इस सीजन में फंगल इंफेक्शन की दवाएं काम ही नहीं कर पा रही। इसका कारण है डॉक्टर की सलाह के बिना स्टेरायड दवा का सबसे ज्यादा उपयोग लोगों ने किया है । इसी के चलते संख्या 450 के आसपास तक पहुंच रही है।
फंगल इंफेक्शन की दवा को मरीज खुद ही अपने हिसाब से मेडिकल से खरीद रहे हैं। यह पिछले कई सालों से चल रहा है। इन दवाओं में स्टेरॉयड की मात्रा काफी ज्यादा होती है। यह शरीर पर नकारात्मक प्रभाव भी डालती है। एक बार तो यह किसी भी इंफेक्शन को दबा देती है, लेकिन इसके बाद संक्रमण तेजी से फैलता है।
बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन की समस्या आम है, और इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस मौसम में लोगों को इससे बचने के लिए सतर्क रहने की काफी जरूरत है। यह परिवार में एक दूसरे से फैलता है।- डॉ अनुभव गर्ग, एचओडी त्वचा रोग जीआरएमसी
Published on:
27 Jul 2025 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
