
Driving license
RTO: अगर आप आने वाले दिनों में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। जानकारी के लिए बता दें कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में इंटरनेट कनेक्शन कट जाने के कारण ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं बन सके।
संभवत: मंगलवार यानि आज से को कार्ड बनने का काम शुरू हो सकता है। सिरोल स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में नेट कनेक्शन के कारण ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन बनाने का काम बंद हो गया। नेट न होने के कारण कंप्यूटर नहीं चल सके और आवेदकों के फोटो भी नहीं खिंच सके। इस कारण आवेदकों को बैरंग ही लौटना पड़ा।
संभवत: मंगलवार से ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड का काम शुरू हो सकता है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से प्रतिदिन 100 से 150 कार्ड बनाए जा रहे हैं जबकि स्मार्ट चिप कंपनी प्रतिदिन 200 से 250 कार्ड बनाती थी।
30 सितंबर को स्मार्ट चिप कंपनी का कार्यकाल पूरा हो गया था। इसके बाद इलेक्ट्रीकली ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन बनाने की जिमेदारी परिवहन विभाग पर आ गई। अपर परिवहन विभाग के अधिकारी ने तुरंत ही नेट कनेक्शन शुरू करने के लिए निर्देश दिए हैं।
Published on:
08 Oct 2024 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
