
5100 पार्थिव शिवलिंग के निर्माण के साथ किया भोले का रुद्राभिषेक
ग्वालियर. कायस्थ समाज की ओर से फुहार मेले के तहत लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के सामने बनाए गए काशीधाम में गुरुवार को पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ ही कार्यक्रमों की शृंखला प्रारंभ हुई। मेले के संयोजक डॉ.अंजलि रायजादा और डॉ.राकेश रायजादा ने बताया कि यह कार्यक्रम ग्वालियरवासियों की सुख-समृद्ध की कामना के साथ किया गया है। समाज के लोगों ने पहले दिन करीब 5100 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। इसके बाद भगवान भगवान भोलेनाथ का रुद्राअभिषेक हुआ। मीडिया प्रभारी डॉ.धर्मेन्द्र सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को सुबह से ही कायस्थ समाज के लोग काशीधाम पहुंचना शुरू हो गए थे और 8 बजे से शिवलिंग निर्माण कार्य शुरू हुआ। दोपहर तक सभी ने मिलकर करीब 5100 शिवलिंग का निर्माण कर रुद्राभिषेक किया। इसके बाद हवन-यज्ञ किया गया, करीब सवा घंटे की पूजा-अर्चना के बाद आरती की गई। इस दौरान अच्छी बारिश के लिए भगवान इंद्र को खुश करने के लिए भी आचार्य मनीष ने विशेष मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दिलवाईं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, राजेश्वर राव, डॉ.हेमलता सक्सेना, रवि श्रीवास्तव, कृष्णलता श्रीवास्तव, देवशरण श्रीवास्तव, डॉ.उदय श्रीवास्तव, रामसेवक श्रीवास्तव, देवशरण श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, मनोज सक्सेना, अशोक निगम, अवधेश श्रीवास्तव, नूतन श्रीवास्तव, तृप्ति भटनागर, भूमिका श्रीवास्तव, डॉ.हेमलता सक्सेना, शशिकांत भटनागर, रामसेवक श्रीवास्तव, मीनू सक्सेना, डॉ.जितेंद्र सक्सेना, वैभव श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
17 अगस्त को होगा छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम
फुहार मेले में हो रहे कार्यक्रमों के तहत 17 से 20 अगस्त तक निंरतर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं रुद्राभिषेक का आयोजन होगा। इसके साथ ही शुक्रवार 18 अगस्त को मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, शनिवार 19 अगस्त को सावन क्वीन प्रतियोगिता और कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार 20 अगस्त को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
Published on:
17 Aug 2023 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
