
चौराहे पर हंगामा करने वाली युवती की सामने आई दुख भरी दास्तां : प्रेमी के लिए पति ने छोड़ा, प्रेमी ने भी घर से भगाया
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे माने जाने वाले फूलबाग पर दो दिन पहले नशे में टल्ली होकर हंगामा करने वाली युवती की दुखद दास्तान सामने आई है। बताया जा रहा है कि, युवती छतरपुर की रहने वाली है, जो अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ ग्वालियर में रह रही थी। 2 महीने तक प्रेमी ने युवती को अपने पास रखा, फिर उसने भी अपने घर से भगा दिया। प्रेमी की दगाबाजी से युवती को इतना गहरा सदमा लगा कि, अब वो बदहवास हालत में शहर के चौक - चौराहों पर इसी तरह हंगामा करती दिखाई देने लगी है।
आपको बता दें कि, दो दिन पहले शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर एक युवती ने जमकर हंगामा किया था। करीब आदे घंटे यहां युवती ने उत्पात मचाया था। इस दौरान कभी युवती किसी कार के बोनट पर चढ़कर नाचती नजर आई तो कभी किसी कार का रास्ता रोककर खड़ी हो गई, जिससे लंबा जाम लग गया। यही नहीं, यहां युवती ने एक बुजुर्ग से मोपेड तक छीन ली और पूरे चोराहे पर गोल गोल घुमाती रही। उसने सड़क पर लगे बैरिकेड्स तक फैंक दिये थे। युवती के इस हंगामे से न सिर्फ लंबा जाम लगा, बल्कि राहगीरों की बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा था। हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीक ही मौजूद आशा कार्यकर्ताओं की मदद से युवती को पकड़ा और किसी तरह थाने लेकर पहुंची।
सभी ने किया युवती से किनारा
पुलिस युवती को पड़ाव थाने लेकर पहुंची, जहां काउंसलर ने जब युवती से हंगामा करने का कारण पूछा तो युवती की दुख भरी दास्तां सुनकर वो भी दंग रह गया। युवती ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि, वो मूल रूप से छतरपुर की रहने वाली है। जब छतरपुर संपर्क किया गया तो युवती के पति ने पूरी कहानी बताई। पति ने बताया कि, वो ग्वालियर के एक युवक के प्रेम में पड़कर छतरपुर से ग्वालियर आ गई थी।छतरपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, लेकिन जब जांच के दौरान यहां वो अपने प्रेमी के साथ मिली। लिहाजा बदनामी के डर से उसने भी पत्नी से किनारा कर लिया। अब पति ने युवती को अपना नहीं चाहता। वहीं, पुलिस ने प्रेमी से भी संपर्क किया तो वो भी नहीं आया। इधर, युवती के मायके वालों ने भी उससे पल्ला झाड़ लिया। आखिर में प्रशासन ने युवती को कोर्ट में पेश किया, जहां के आदेश पर युवती को मानसिक आरोग्यशाला पहुंचा दिया गया है।
Published on:
30 Mar 2023 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
