22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के सबसे बड़े मंदिर में सोने के सिंहासन पर विराजेंगे साईं बाबा,विदेशों में भी है इनकी धूम

MP के सबसे बड़े मंदिर में सोने के सिंहासन पर विराजेंगे साईं बाबा,विदेशों में भी है इनकी धूम

2 min read
Google source verification
sai baba mandir gwalior

ग्वालियर। विकास नगर स्थित साईं बाबा मंदिर में भव्य सोने का सिंहासन तैयार कराया जा रहा है। जल्द ही साईं बाबा करीब 40 लाख रुपए के स्वर्ण जडि़त सिंहासन पर विराजे दिखाई देंगे। एक किलो सोने से तैयार किए जा रहे इस सिंहासन के बारे में मंदिर प्रबंधन का कहना है कि प्रदेश में इस तरह का सिंहासन किसी भी साईं मंदिर में नहीं है। अहमदाबाद और जयपुर के कारीगरों द्वारा तैयार किए जा रहा सिंहासन मई तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसे बनाने का काम जयपुर में प्रारंभ कर दिया गया है।

OTA GWALIOR: जहन में बहन का दर्द, दिल बोला-पहले वतन, 109 एएनओज को मिली रैंक

अभी 67 किलो चांदी का है सिंहासन
वर्तमान में साईं बाबा जिस सिंहासन पर विराजित हैं वह 67 किलो चांदी से बना है। मंदिर प्रबंधन के अनुसार स्वर्ण जडि़त सिंहासन में विशेष कारीगरी भी देखने को मिलेगी। इसे सोने की पांच परतों में तैयार किया जाएगा। सिंहासन बनाने में लगने वाला खर्च श्रद्धालुओं और ट्रस्ट की ओर से वहन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यहां खुलेआम बिक रहा है मौत का सामान, हजारों हैं खरीददार


पूर्व में बन चुका 31 लाख का रत्न जडि़त मुकुट
साईं बाबा के लिए ट्रस्ट की ओर से पूर्व में करीब 31 लाख कीमत का रत्न जडि़त मुकुट बनाया जा चुका है। 1 जनवरी 2016 को पहली बार यह मुकुट पहनाया गया था। हाथरस के कारीगरों द्वारा तैयार किए गया यह मुकुट करीब 800 ग्राम वजनी सोने का है। प्रबंधन की ओर से विशेष मौकों पर साईं बाबा को यह मुकुट पहनाया जाता है।


साईं बाबा के लिए एक किलो स्वर्ण जडि़त सिंहासन तैयार कराया जा रहा है। सिंहासन को बनाने में 40 लाख रुपए की लागत आएगी। प्रदेशभर में बाबा के मंदिर में इस तरह का सिंहासन नहीं है। मई यह तैयार हो जाएगा। इससे पूर्व बाबा के लिए सोने का मुकुट भी बनवाया जा चुका है।
योगेश शुक्ला, अध्यक्ष, साईं भक्त मंडल ट्रस्ट