20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों को लाभ देने संगीत विवि कराएगा एटीकेटी विशेष परीक्षा छात्रों को फायदा

बैच २017 के फेल छात्रों को डिग्री पूरी करने का दिया जाएगा अंतिम अवसर

less than 1 minute read
Google source verification
छात्रों को लाभ देने संगीत विवि कराएगा एटीकेटी विशेष परीक्षा छात्रों को फायदा

छात्रों को लाभ देने संगीत विवि कराएगा एटीकेटी विशेष परीक्षा छात्रों को फायदा

ग्वालियर. राजा मानङ्क्षसह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ने स्नातक के 2017 बैच के फर्स्ट, थर्ड, फिफ्थ और सेवंथ सेमेस्टर के एटीकेटी के छात्र-छात्राओं को राहत दी है। विवि प्रशासन ऐसे छात्रों की विशेष एटीकेटी परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन कॉलेजों से किस सेमेस्टर में कितने छात्र हैं, जिनकी एटीकेटी होने के कारण डिग्री पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे छात्रों का ब्योरा मंगाया जा रहा है। इससे यूजी के सैकड़ों छात्रों का साल खराब होने से बच जाएगा, जिनकी एटीकेटी होने के कारण डिग्री पूरी नहीं हो सकी है। छात्रों को डिग्री पूरी करने के लिए विवि द्वारा यह अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। बता दें कि जीवाजी विवि भी उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर एटीकेटी छात्रों की विशेष परीक्षा कराने जा रहा है।

विवि ने नौ शोधार्थियों को पीएचडी अवार्ड की
विवि ने अमितेश कुमार चित्रकला, सहदेव सिह मरकाम चित्रकला, खुशबू जायसवाल गायन, शुभ्रा वर्मा रंगमंच, ओमप्रकाश कटारे तबला, दीपाली भोजक गायन, प्राची पांडे कथक, आशीष मिश्रा, डॉली कश्यप सितार को पीएचडी अवार्ड की है।

विशेष परीक्षा कराने की तैयारी कर रहे
स्नातक फर्स्ट, थर्ड, फिफ्थ और सेवंथ सेम के एटीकेटी व एक्स छात्रों की विशेष परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है। 2017 बैच के छात्रों के भविष्य को देखते हुए छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए अंतिम मौका दिया जा रहा है।
प्रो. राकेश कुशवाह, कुलसचिव संगीत विश्वविद्यालय