
Saurabh Sharma Case: परिवहन विभाग (आरटीओ) के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा औैर उसकी काली कमाई में साझेदार चेतन सिंह गौर के ग्वालियर स्थित घरों पर भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मनी लॉण्ड्रिंग के केस में दबिश दी है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक ईडी की टीमें इन दोनों के घरों पर पहुंचीं। चूंकि सौरभ और चेतन दोनों ही भोपाल में रह रहे हैं, इसलिए उनके सूने घरों में गार्ड और नौकरों को जगाकर टीम अंदर दाखिल हुई। वहीं चेतन का घर सूना पड़ा था, इसलिए वहां ताला तोडक़र तलाशी लेने पहुंची थी। ईडी की तलाशी देर शाम तक चलती रही। 14 घंटे तल चली कार्रवाई में सौरभ के घर से दस्तावेज जब्त किए गए। वहीं बैंक लॉकर और खाते सील किए गए।
सौरभ के घर पर ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल जटोरिया, असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर आशुतोष वर्मा व अनुभव वर्मा के अलावा दो गवाह समेत दस लोगों की टीम थी। इनके साथ सीआरपीएफ के चार जवान पहुंचे थे। वहीं चेतन के घर पर सात लोगों की टीम ने तलाशी ली। शाम को कार्रवाई पूरी होने के बाद पंचनामा सौंपकर टीम गेट के अंदर से ही कार में बैठकर निकल गई। टीम अपनी रिपोर्ट दिल्ली को भेजेगी।
Published on:
28 Dec 2024 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
