26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाभी की धमकी से डरा, होटल में फांसी लगाई

भाभी पर देवर को सुसाइड के लिए मजबूर करने की एफआइआरपरिवार ने केस दर्ज कराने के लिए लगाया चक्काजाम

2 min read
Google source verification
FIR on sister-in-law for forcing brother-in-law to commit suicide

भाभी की धमकी से डरा, होटल में फांसी लगाई

ग्वालियर। होटल में जाकर पड़ोसन की नजरों के सामने मोनू यादव के फांसी लगाने की जड़ उसकी भाभी रंजना रही है। कुछ दिन पहले रंजना ने पति समेत पूरे परिवार पर कंपू थाने में एफआइआर कराई थी। मोनू को धमकाया था बलात्कार का केस दर्ज कराकर जिदंगी बर्वाद कर देगी।

इसलिए वह सहमा हुआ था। मोनू के परिजन ने उसका शव देखकर बडी बहू रंजना को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की। सोमवार को परिवार ने मोनू की लाश को आमखो की सडक़ पर रखकर जाम लगा दिया। कहा कि मोनू की मौत में पड़ोसन समेत भाभी रंजना और उसका परिचित शामिल हैं। इन तीनों पर एफआइआर होगी तब मोनू की लाश को उठाएंगे। करीब डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने रंजना यादव पर मोनू को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का जिम्मेदार मान कर केस दर्ज किया।
विजय नगर, आमखो निवासी मोनू २४ पुत्र राजेन्द्र यादव ने रविवार को नई सडक़ पर होटल शारदा के कमरा नंबर 204 में फांसी लगाई थी। मोनू पड़ोसन दोस्त के साथ होटल में आया था। उसके सामने सुसाइड किया था। पड़ोसन ने ही मोनू के घर फोन कर घटना बताई थी।

बेटे की लाश देखकर गुड्डी यादव का कहना था बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता। उसे प्लानिंग से मारा गया है। दो दिन पहले बहू रंजना और उसके परिचित विजयकांत ने फोन कर धमकी दी थी, मोनू रविवार तक जिंदा नहीं रहेगा। वही हुआ है।। परिवार का कहना था मोनू की जान लेने वालों पर केस दर्ज करो। सोमवार को परिजन ने पोस्टमार्टम के बाद मोनू का शव आमखो की सडक़ पर रख जाम लगा दिया।
इस तरह प्रताडऩा
एसआई पीएन वर्मा के मुताबिक गुड्डी यादव ने बताया रंजना यादव बडे बेटे लक्ष्मण की पत्नी है। रंजना उन्हें, लक्ष्मण, मोनू और ननद दीप्ति को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताडि़त करती थी । समझाने पर उनकी मारपीट करती थी।

फिर रंजना घर छोड गई। उसे रोकने की कोशिश की तो रंजना ने परिचित विजयकांत की मदद से १९ फरवरी को कंपू थाने में पति लक्ष्मण, देवर मोनू, सास गुडडी और ननद दीप्ति पर केस दर्ज कराया। मोनू को धमकी दी उस पर बलात्कार का केस दर्ज कराएगी।

इससे वह सहमा हुआ था। इसके अलावा दो दिन पहले विजयकांत ने भी फोन पर धमकी दी मोनू दो दिन से ज्यादा जिंदा नहीं रहेगा। इन तथ्यों के आधार पर रंजना यादव पर मोनू को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। मृतक परिजन ने जिन लोगों पर घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है उसकी भी जांच की जाएगी।
यह है मामला
मोनू यादव रविवार दोपहर डेढ बजे पड़ोसन के साथ नई सडक़ पर शारदा होटल मे आया था। पड़ोसन से कहा था वह तनाव में है। फिर उसकी नजरों के सामने फांसी लगाई थी। पुलिस के मुताबिक पड़ोसन ने बाथरूम से साबुनदानी लाकर फांसी का फंदा काटकर उसे नीचे उतारा था।