27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के 6 हजार से अधिक विद्यार्थियों की अटकी छात्रवृत्ति, अंतिम वर्ष वाले भी नहीं भर पा रहे फॉर्म

विद्यार्थी लगा रहे कॉलेज के चक्कर, अफसर बोले- बजट नहीं होने से भोपाल से ही अटकी छात्रवृत्ति

2 min read
Google source verification
जिले के 6 हजार से अधिक विद्यार्थियों की अटकी छात्रवृत्ति, अंतिम वर्ष वाले भी नहीं भर पा रहे फॉर्म

जिले के 6 हजार से अधिक विद्यार्थियों की अटकी छात्रवृत्ति, अंतिम वर्ष वाले भी नहीं भर पा रहे फॉर्म

ग्वालियर. जिले के शासकीय कॉलेजों के 6 हजार से अधिक विद्यार्थी सत्र 2022-23 की स्कॉलरशिप न मिलने से परेशान है। यह विद्यार्थी कभी कॉलेज तो कभी उच्च शिक्षा संचालनालय के चक्कर काट रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि शासन की ओर से नॉन पीएफएमएस पोर्टल में बजट नहीं डाले जाने से विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप नहीं मिल पा रही है। जैसे ही बजट आएगा तत्काल विद्यार्थियों के खाते में राशि पहुंच जाएगी। वहीं शहर के कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का कहना है कि वह सत्र 2024-25 में स्कॉलरशिप लेने के लिए आवेदन भी कर रहे हैं, लेकिन पोर्टल चालू नहीं होने से आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।

पोर्टल बंद होने से नहीं भर पा रहे फॉर्म
यूजी व पीजी में जिन विद्यार्थियों का अंतिम वर्ष है, उन्हें सत्र 2024-25 के लिए स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना है। वह पोर्टल नहीं चलने से फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। आए दिन कभी कॉलेज तो कभी एमपी ऑनलाइन सेंटरों के चक्कर लगा रहे हैं। अफसरों का कहना है कि विद्यार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि भोपाल से पोर्टल बंद होने की समस्या है, जो जल्द ही दूर हो जाएगी। आवेदन करने की अभी अंतिम तिथि भी तय नहीं हुई है।
इन योजनाओं के तहत मिलती है विद्यार्थियों को छात्रवृति
उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शासन की ओर से लाड़ली लक्ष्मी योजना, गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण, मुख्यमंत्री मेधावी योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, सेंटर सेक्टर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, सेंटर सेक्टर माइनॉरिटी छात्रवृति, सेंटर सेक्टर, विकलांग छात्रवृति, इंस्पायर छात्रवृति, आवास सहायता योजना, एकलौती बेटी योजना, पोस्ट मैट्रिक एससी-एसटी व ओबीसी छात्रवृति योजना सहित करीब 15 प्रकार की छात्रवृति छात्रों को दी जाती है।

यह बोले विद्यार्थी
सत्र 2022-23 की छात्रवृति अभी तक खाते में नहीं आई है। इससे हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार कॉलेज व छात्रवृति अधिकारी को भी सूचित किया जा चुका है।
राघव बघेल, विद्यार्थी

पिछले वर्ष की छात्रवृति अभी तक नहीं आई है, इस सत्र के लिए पोर्टल बंद होने से आवेदन नहीं हो पा रहा है। प्राचार्य को सूचना दी गई है।
सीमा परिहार, विद्यार्थी

शासन से बजट स्वीकृत होते ही खातों मे पहुंच जाएगी
कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ विद्यार्थियों की छात्रवृति भोपाल से ही अटकी हुई है। शासन से जैसे ही बजट स्वीकृत होगा, छात्रों के खाते में स्कॉलरशिप पहुंच जाएगी।
डॉ. राकेश टैगर, नोडल अधिकारी छात्रवृति साइंस कॉलेज

जल्द ही भेजने का आश्वासन दिया है
पोस्ट मैट्रिक में एससी-एसटी व ओबीसी वाली कुछ छात्राओं की सत्र 2022-23 की छात्रवृति रुकी है। जल्द ही छात्रवृति भेजने का आश्वासन भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया है।
प्रो. डीपी सिंह, नोडल अधिकारी छात्रवृति केआरजी कॉलेज


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग