
कोल्ड-डे किया घोषित, फिर भी भीषण ठंड में ठिठुरते स्कूल पहुंचे नौनिहाल
ग्वालियर। अंचल में शीतलहर चलने से सर्दी बढऩे पर कलक्टर भरत यादव ने सोमवार को स्कूलों का अवकाश घोषित किया था, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी समय पर स्कूलों तक मैसेज नहीं पहुंचा पाए, जिससे कई स्कूल खुले और बच्चों को सर्द हवाओं के बीच ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ा। कई बच्चों को समय पर जानकारी नहीं मिलने पर स्कूल से लौटना पड़ा। उधर शीतलहर के कहर को देखते हुए कलक्टर ने मंगलवार को भी सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के कक्षा आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी है।
शिक्षा विभाग जानकारी देने में फेल
सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढऩे वाले कक्षा आठवीं तक के छात्रों की छुट्टी की गई थी। यह आदेश रविवार रात को निकाला गया। प्राइवेट स्कूल संचालक सोमवार को सुबह ७ बजे तक अवकाश की सूचना एसएमएस और वाट्सऐप पर मैसेज से दे सके। वहीं, सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों तक अवकाश की सूचना नहीं पहुंची और वे स्कूल पहुंच गए, जहां ताला देखकर वापस लौटे।
अभिभावकों के मोबाइल नंबर दर्ज नहीं
शिक्षा विभाग ने अब तक सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों या उनके अभिभावकों के मोबाइल नंबर दर्ज नहीं किए हैं। यही कारण है कि जिले में छात्रों तक कोई मैसेज पहुंचाना होता है तो जिला शिक्षा अधिकारी अथवा जिला शिक्षा केंद्र से सबसे पहले बीआरसीसी फिर बीएसी, सीएसी के बाद हेडमास्टर और प्राचार्य तक सूचना दी जाती है। इसके बाद प्राचार्य द्वारा अभिभावकों तक सूचना दिए जाने को कहा जाता है। शहर के कुछ स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश स्कूलों में अभिभावकों के मोबाइल नंबर दर्ज नहीं किए जाते हैं।
शिक्षा अधिकारी नहीं चाहते छुट्टी हो
शिक्षा विभाग के अधिकारी नहीं चाहते स्कूलों की छुट्टी हो, इसलिए कलक्टर द्वारा अवकाश घोषित किए जाने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उनसे कहा कि इससे पढ़ाई प्रभावित होगी, स्कूलों में टीकाकरण कराए जाने का भी हवाला दिया।
वर्जन
स्कूल ९.३० बजे से लगाए जा रहे हैं, तब तक धूप आ जाती है। स्कूलों में टीकाकरण किया जाना है, पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं आज पीएम की परीक्षा पर चर्चा है, इसे भी छात्रों को सुनाना है।
ममता चतुर्वेदी, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी
Published on:
28 Jan 2019 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
