25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब फ्री में बसों से स्कूल जाएंगे बच्चे, नहीं देनी पड़ेगी फीस !

स्कूलों के लिए प्रवेश नीति जल्द होगी जारी...

3 min read
Google source verification
capture.jpg

Schools

ग्वालियर। शहर के जरूरतमंद बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए प्रदेश सरकार ने ग्वालियर सहित प्रदेशभर में सीएम राइज स्कूल खोले हैं। इन स्कूलों में अब 17 जून से प्रवेश शुरू होंगे और 30 जून को लॉटरी के माध्यम से एडमिशन दिए जाएंगे। जिले में आठ स्कूलों का चयन सीएम राइज के लिए किया गया है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लाने और ले जाने के लिए बसों की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। यह बसें बच्चों को घर से लेकर जाएंगी और घरों पर ही छोड़ेंगी। बच्चों के लिए यह व्यवस्था जुलाई माह से शुरू होने जा रही है। इसके टेण्डर भी लगा दिए गए हैं।

एडीपीसी व सीएम राइज प्रभारी अशोक दीक्षित ने बताया कि सीएम राइज स्कूल में बच्चों को प्री-प्रायमरी व हायर सेकंडरी स्तर तक सीबीएसई और आइसीएसइ जैसी सुविधाएं मिलेंगी। स्कूल के बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाएगा जिनकी विद्यालयों में नियुक्ति हो चुकी है। डबरा भितरवार व बैरजा स्कूल में प्राचार्य की नियुक्ति नहीं हुई है। वहां जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि शासन द्वारा हर जिले में 15 किलोमीटर के दायरे में सर्वसुविधायुक्त विद्यालय बनाने के लिए सीएम राइज योजना लॉन्च की गई थी। जिसके पहले चरण में प्रदेश के 350 विद्यालयों का विकास करने के लिए 1500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

पदमा विद्यालय में कक्षा-1 में मिलेगा प्रवेश

शासकीय पदमा उमा विद्यालय में छात्र संख्या अधिक होने के चलते शासन के आदेश अनुसार कक्षा-1 में सीमित मात्रा में प्रवेश दिए जाएंगे। पद्मा विद्यालय में कक्षा एक की अभी करीब 120 सीटें रखी गई है। पद्मा विद्यालय प्राचार्य रविंद्र शर्मा ने बताया कि विद्यालय में छात्र संख्या अधिक होने से इस सत्र में केवल कक्षा एक में ही प्रवेश दिए जाएगा।

प्रवेश नीति शीघ्र ही जारी की जाएगी

सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश नीति को लेकर सोमवार को शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शर्मा ने वेबिनार के माध्यम से प्रदेश के सभी सीएम राइज स्कूल प्राचार्य, शिक्षकों की बैठक ली। जिसमें बताया गया कि सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रवेश नीति शीघ्र ही जारी की जाएगी। वहीं जिन स्कूलों में छात्र संख्या अधिक है वहां इस सत्र में नए एडमिशन नहीं होंगे। केवल प्रारंभिक कक्षा में कुछ एडमिशन दिए जाएंगे और अधिक आवेदन आने पर लॉटरी का चयन किया जाएगा। इस दौरान सभी सीएम राइज स्कूल में चयनित शिक्षक ही अध्यापन कार्य कराएंगे और सह अकादमिक स्टॉफ की नियुक्ति भी सत्र प्रारंभ से पूर्व कर दी जाएगी। जबकि सभी स्कूलों में प्राचार्यों की नियुक्ति पहले ही हो चुकी हैं और जिन स्कूलों में रह गई है वहां जल्द ही कर दी जाएगी। इसके साथ ही जुलाई माह से सभी छात्रों को नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।

सीएम राइज बने ये स्कूल

शासकीय मॉडल स्कूल डबरा, शासकीय मॉडल स्कूल भितरवार, शासकीय मॉडल स्कूल मुरार, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बैरजा, शासकीय उ मा विद्यालय कुलैथ, शासकीय उमा विद्यालय पटेल नगर, कन्या उमा विद्यालय ग्वालियर, शासकीय पदमा उमा विद्यालय।

सीएम राइज में यह मिलेंगी सुविधाएं

स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था, नर्सरी से हायर सेकंडरी तक पढ़ाई, अंग्रेजी के साथ हिन्दी माध्यम, पुस्तकालय की सुविधा, नया प्रशिक्षित स्टाफ, खेल मैदान सहित अन्य सुविधाएं, परिवहन, खेलकूद, संगीत, तैराकी, बस सुविधा से लेकर अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। सीएम राइज विद्यालय में प्राचार्य व कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी अलग तरह की होगी।

17 जून से होंगे शुरू

सीएम राइज स्कूल 17 जून से शुरू होने जा रहे हैं। स्कूल में प्रशिक्षित शिक्षकों व प्राचार्य की नियुक्ति हो चुकी है। नई प्रवेश नीति जारी होते ही बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।

विकास जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी

यह भी रहेंगी सुविधाएं: 30 से 40 राउंड टेबिल केजी व क्लास वन, 60 से 80 चेयर, 07 टीचिंग लर्निंग इक्विपमेंट केबिन, सात शूज रैक्स, सात सुपर मल्टीकलर स्लाइड और दो स्मार्ट टीवी सहित अन्य सुविधाएं जारी रहेंगी।