27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब पैड और ग्लब्स पहनकर मैदान में उतरे सिंधिया, दिखाया बल्लेबाजी का हुनर

ग्वालियर में बन रहे विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मैच के लिए जनवरी 2023 तक तैयार हो जाएगा नया स्टेडियम। दिखाया बल्लेबाजी का हुनर...।

2 min read
Google source verification
News

जब पैड और ग्लब्स पहनकर मैदान में उतरे सिंधिया, दिखाया बल्लेबाजी का हुनर

ग्वालियर. कैंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री गुरुवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर दौरे पर आए हैं। इस दौरान वो शहर के शंकरपुर के नजदीक बन रहे विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के अबतक हुए काम का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान सिंदिया ने न सिर्फ खेल मैदान से जुड़े कार्यों और उसके पूर्ण होने के संबंध में जानकारी दी, बल्कि पैड और ग्लब्स पहनकर वो खुद भी मैदान की पिच पर उतर गए। यहांं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी बल्लेबाजी का हुनर दखाया।


मीडिया से बातचीत करते हुए कैंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि, विश्वस्थरीय सुविधाओं से लैस ये क्रिकेट मैदान साल 2022 के अंत तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही, जनवरी 2023 में ग्वालियर के इस नए मैदान में अंतर्राष्ट्रीय मैच भी हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि, ग्वालियर का ये नया स्टेडियम विश्व स्तरीय और आधुनिक होने के साथ साथ बेहतरीन सुविधाओं से युक्त होगा। स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप टर्फ विकेट बनाई गई है, जिसपर मध्य प्रदेश के इंदौर और ग्वालियर के पुराने स्टेडियम की प्रकृति के अनुरूप हाई स्कोरिंग और तेज आउट फील्ड वाले मैच साकार होंगे।

पढ़ें ये खास खबर- पुलिसकर्मी ने सुसाइड नोट में लिखा- 'अच्छा पति और पिता नहीं बन सका', लगाई फांसी


पहले चरण में होगी 30 हजार दर्शकों की व्यवस्था

सिंधिया ने बताया कि, नए स्टेडियम में पहले चरण में 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता संभव होगी, जिसे आगे और बढ़ाया जाएगा। सिंधिया ने बताया कि, स्टेडियम का मैदान तैयार हो चुका है। पवेलियन और गैलरी इत्यादि का 45 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। शेष बचा काम मई 2022 से एक बार फिर शुरु किया जाएगा। अनुमान है कि, मैदा का सभी जमीनी राम अक्टूबर 2022 तक पूरा हो जाएगा। अगले साल के दिसम्बर माह में फिनिशिंग सहित स्टेडियम पूरी तरह तैयार होगा।

पढ़ें ये खास खबर- 2 महीने से कर्नाटक में बंधक थे एमपी के 85 मजदूर, पुलिस के एक्शन के बाद घर वापसी


इस दौरान सिंधिया ने ये भी कहा कि, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए हमेशा आगे रहा है। अधोसंरचना से लेकर प्रशिक्षण पर एसोसिएशन विशेष ध्यान देता है। इसी का सुफल है कि, हाल ही में मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम में प्रवेश लिया है। मध्य प्रदेश का हुनर विश्व स्तर पर नाम रोशन कर रहा है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इसके लिये एसोसिएशन के सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं भी दीं।


मैदान में सिंधिया ने दिखाया बल्लेबाजी का हुनर

बता दें कि, खेल मैदान का जायजा लेने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान को देखकर खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने पैड और ग्लब्स पहनकर बल्ला थामा और नए स्टेडियम की नई विकेट (पिच) पर खड़े होकर अपनी बल्लेबाजी के हुनर भी दिखाया। इस दौरान उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री सिलावट से बॉलिंग करवाई। साथ ही, अन्य जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों से फील्डिंग करवाई। यही नहीं, सिंधिया ने स्टेडियम परिसर में सामूहिक रूप से दौड़ भी लगाई।

पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, देखें वीडियो