
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया। पत्नी थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी के मुताबिक वो बाजार से अपने लिए सूट खरीदकर लाई थी और इसी बात से नाराज होकर पति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसके सिर व कलाई में चोट आई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना इलाके में रहने वाली निशा सिंह (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी शादी कुछ महीनों पहले ही आकाश से हुई थी। शादी के बाद से ही आकाश उसे आए दिन परेशान करता रहता है। निशा ने बताया कि वो बाजार गई थी और अपने लिए एक सूट खरीदकर लाई थी। पति आकाश ने उसके हाथ में शॉपिंग बैग देखा तो वो भड़क गया और सूट लाने की बात पर इस कदर नाराज हुआ कि चाकू से हमला कर दिया। पहली बार पति ने सिर पर चाकू मारा और जब उसने विरोध किया तो चाकू का दूसरा वार उसकी कलाई में लगा।
निशा (बदला हुआ नाम) के मुताबिक चाकू से हमला करने के बाद पति आकाश घर से भाग गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही फरार हुए आरोपी पति को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Updated on:
01 Sept 2024 07:25 pm
Published on:
01 Sept 2024 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
