27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से नौकरी करने आए सीनियर लैब टैक्निशियन ने लगाई फांसी

-हरीश्ंाकरपुरम में किराए के मकान में रहता था, साथी कर्मचारी घर आए तब घटना पता चली

less than 1 minute read
Google source verification
दिल्ली से नौकरी करने आए सीनियर लैब टैक्निशियन ने लगाई फांसी

दिल्ली से नौकरी करने आए सीनियर लैब टैक्निशियन ने लगाई फांसी


ग्वालियर। हरिशंकरपुरम (झांसी रोड) में लैब टेक्नीशियन फांसी के फंदे पर झूल गया। गुरुवार को ड्यूटी नहीं पहुंचा फोन भी नहीं उठाया तो साथी कर्मचारी उसके घर पहुंचे तब घटना पता चली। पुलिस ने दिल्ली में उसके माता-पिता को खबर कर दी है। पुलिस का कहना है उनके आने पर वजह का खुलासा होने की उम्मीद है। क्योंकि कमरे से सुसाइड नोट भी नहीं मिला। उसके तीन मोबाइल जब्त कर झांसी रोड थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

पुलिस के मुताबिक डी-२७ हरीशंकरपुरम में किराए से रहने वाले दीपक जैन (२८) पुत्र महावीर ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। दीपक लैब टेक्नीशियन था। उसके माता-पिता दिल्ली मे रहते हैं। वह अकेला रहता था। गुरुवार को सर्विस सेंटर नहीं पहुंचा तो सुबह करीब १०.३० बजे से साथियों ने उसे फोन लगाए। कई कॉल किए, घंटी जाती रही फोन नहीं उठाया। दोपहर के दो बज गए, लेकिन फोन नहीं उठा। तब साथी कर्मचारी हरिशंकरपुरम उसके घर आए। दरवाजे पर आवाज लगाई लेकिन जबाब नहीं मिला। शक होने पर खिडक़ी से झांककर देखा तो दीपक फांसी के फंदे पर लटका था। उन्होंने पुलिस को बताया। कुछ देर बाद पुलिस आई। दरवाजा तोडकर शव को नीचे उतरवाया।
१५ महीने पहले आया था ग्वालियर

साथी चंद्रशेखर ने बताया कि दीपक १५ महीने से ग्वालियर मे नौकरी कर रहा था, लेकिन कभी कोई परेशानी का जिक्र नहीं किया। उसने यह कदम क्यों उठाया कुछ नहीं कह सकते। करीब ३ महीने पहले ही उसने हरिशंकरपुर में किराए से कमरा लिया था।
इनका कहना है

दीपक ने फांसी लगाई है। वजह का अभी पता नहीं चला है। दिल्ली मे उसके माता-पिता को खबर कर दी है। उनके आने पर ही वजह पता चल सके।
महेश शर्मा, टीआइ झांसी रोड थाना