20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात होते ही रिश्तेदारों को एक-एक कमरे में भेजता था पति, पढ़ें नवविवाहिता की कहानी

विरोध करने पर पति करता था पत्नी से मारपीट...शिकायत करने भटक रही पीड़िता...

2 min read
Google source verification
gwalior_news.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर की रहने वाली एक नवविवाहिता अपने साथ हुई हैवानियत की शिकायत करने के लिए थानों के चक्कर काट रही है। थक हारकर पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी को अपनी दर्दभरी आपबीती बताई। जिसके बाद एसपी ने उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति ही हैवान है जो अपने रिश्तेदारों से उसका रेप कराता था और विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट करता था।

एक साल पहले हुई थी शादी
ग्वालियर के शिवनगर सत्यनारायण की डिग्री के पास रहने वाली नवविवाहिता ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी ठीक एक साल पहले उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में रहने वाले शाहिद अली के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति ने हैवानियत की सारी हदें पार करना शुरु कर दी थीं। एक साल में उसने जो जिंदगी जी वो किसी नरक से कम नहीं थी। इतना ही नहीं पति उसे मायके भी नहीं आने दे रहा था विशेष शर्तों पर उसने उसे मायके आने दिया जिसके बाद से वो मायके में ही रह रही है।

यह भी पढ़ें- Love Marriage के घंटेभर बाद छोड़ गई बीवी, बर्दाश्त नहीं कर पाया पति उठाया खौफनाक कदम

रात में रिश्तेदारों को कमरे में भेजता था पति
पीड़िता ने अपनी दर्दभरी दास्तां बताते हुए बताया कि पति शाहिद अली हर रात उसके कमरे में जेठ व तीनों भतीजों को एक एक कर कमरे में भेजता था जो बारी-बारी से उसका रेप करते थे। जब उसने विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। वो हर रात दरिंदों की हवस का शिकार बनी। इतना ही नहीं उसको कभी अपने मायके में माता-पिता से भी बातचीत नहीं करने दिया जाता था। उस पर इतनी पाबंदी लगा रखी थी कि घर से निकलना मुश्किल था। उसने पति को भरोसा दिलाया कि वो मायके में किसी को ससुराल की बातें नहीं बताएगी जिसके बाद पति ने उसे 24 मार्च 2022 को मायके आने दिया।जिसके बाद से वो मायके में ही रह रही है। पीड़िता के मुताबिक वो अपने साथ हुई हैवानियत की शिकायत जालौन जिले के 8 थानों में कर चुकी है लेकिन उसे न्याय नहीं मिला है।

देखें वीडियो- देखते-देखते कबाड़ हुई 1 करोड़ की कार