20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लैक स्पॉट में तब्दील हुए सीवर के चैंबर, आए दिन हो रहे हादसा

नगर निगम प्रशासन नहीं करा रहा इन्हें दुरुस्त

2 min read
Google source verification
ब्लैक स्पॉट में तब्दील हुए सीवर के चैंबर, आए दिन हो रहे हादसा

ब्लैक स्पॉट में तब्दील हुए सीवर के चैंबर, आए दिन हो रहे हादसा

ग्वालियर. शहर की सड़कों पर सीवर के खुले और क्षतिग्रस्त चैंबर वाहन चालकों की परेशानी का सबब बन गए हैं। यहां आए दिन हादसे होने के कारण ये ब्लैक स्पॉट में तब्दील हो गए हैं। सीवर चैंबर के निर्माण के दौरान मापदंडों का भी पालन नहीं किए जाने से कुछ स्थानों पर इनके ढक्कन सड़क से नीचे हो गए हैं, तो कुछ स्थानों पर सड़क से ऊंचे हैं। इससे भी वाहन चालकों को दिक्कत होती है। इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन इन्हें दुरुस्त नहीं करा रहा है। ग्वालियर विधानसभा में हुए हादसे में एक युवक की मौत के बाद आयुक्त ने सात दिन में सभी चैंबर को सड़क के लेवल से मिलाने के लिए कहा था, लेकिन अधिकारियों ने उस पर ध्यान नहीं दिया गया। आज भी वह वैसे ही बने हुए हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं।

ब्लैक स्पॉट, जहां हो रहे हादसे
स्पॉट-01- शिंद की छावनी रोड
सीवर के ढक्कन टूट गए हैं, कई जगह सीवर के ढक्कन धंस गए हैं। कुछ जगहों पर लोगों ने खुले चैंबर के चारों ओर पत्थर रख दिए हैं।
स्पॉट-02 नई सड़क
नई सड़क मार्ग पर ढक्कन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सड़क पर चैंबर के ढक्कन लम्बे समय से टूटे हुए हैं। यहां आए दिन हादसे होते हैं।
स्पॉट 03 पडाव पुल
पडाव पुल पर सीवर चैंबर के ढक्कन लगाने में लापरवाही की गई है। यहां सड़क और चैंबर के बीच दरार होने से वाहन चालक आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं और बीच सड़क पर पानी भर रहा है।

कट रहे वाहनों के पहिए
सीवर के खुले चैंबर और ढक्कन क्षतिग्रस्त होने से न केवल दुर्घटनाएं हो रही हैं बल्कि वाहनों के पहिए भी खराब हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि कई स्थानों पर सीवर के चैंबर समतल नहीं होने के कारण पहियों में कट लगता है, और कई बार लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

स्ट्रीट लाइट बंद, रात में नजर नहीं आते
कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से सीवर के चैंबर नजर नहीं आते। इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। लेबर चौक के पास सीवर का चैंबर कई बार लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है।

शहर में जहां भी सीवर के चेंबर ऊंचे-नीचे और खुले व टूटे पड़े हैं उन्हें हम सही करवा रहे है। आपके द्वारा जो स्थान बताए गए है सुबह वहां पर टीम भेजकर उन चेंबर को सही कराया जाएगा।
लल्लन सेंगर, नोडल अधिकारी सीवर सेल