1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर- शिवपुरी में पकड़ा सेक्स रैकेट, बड़े-बड़े नेताओं के नाम आए सामने, बुलवाते थे विदेशी लड़कियां

बड़ी खबर- शिवपुरी में पकड़ा सेक्स रैकेट, बड़े-बड़े नेताओं के नाम आए सामने, बुलवाते थे विदेशी लड़कियां

2 min read
Google source verification
sex racket in shivpuri

बड़ी खबर- शिवपुरी में पकड़ा सेक्स रैकेट, बड़े-बड़े नेताओं के नाम आए सामने, बुलवाते थे विदेशी लड़कियां

शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात एसपीएस स्कूल के सामने एक मकान में संचालित स्पा मसाज सेंटर से ९ युवक व दो युवतियों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि स्पा मसाज सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का गोरखधंधा कई दिनों से चल रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर दी। बताते हैं कि कुछ युवकों को युवतियों की पेशकश करके फोन करके बुलाया गया। हालांकि पुलिस ऐसी किसी बात से इंकार कर रही है। इस खेल में टमाटर के बीच की चर्चा भी सरगर्म है।


जानकारी के मुताबिक पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि एसपीएस स्कूल के सामने फतेहपुर रोड पर रहने वाली एक युवती स्पा मसाज सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा कर रही है। यहां पर युवतियों के फोटो दिखाकर आर्डर पर शहर सहित अन्य बड़े शहरों से युवतियों को बुलाया जाता है। इस पूरे मामले में शहर के कई नामचीन नेता, अधिकारी भी इस युवती के माध्यम से अपना मनोरंजन करते हैं।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर,भिण्ड,दतिया की बदलने वाली है किस्मत, सिंध नदी पर बनने जा रहा है डैम

बीती रात एक भरोसमंद सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्पा सेंटर पर दबिश दी, जहां से पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक के साथ एक उप्र की २२ साल की युवती के अलावा चंद्रभान पुत्र विशाल गुर्जर डोंगर, मुलायम पुत्र भूप सिंह लालमाटी, रविन्द्र पुत्र कल्याण सिंह गणेश कॉलोनी, सतीश पुत्र श्यामू रजक निवासी फतेहपुर, शैतानसिंह राजावत पुत्र बाबूसिंह गोला का मंदिर ग्वालियर, बलवीर पुत्र मुरारीलाल यादव बैराड़, संतोष पुत्र हरविलास पाराशर निवासी न्यू शिव कॉलोनी, कन्हैयालाल पुत्र भागीरथ धाकड़ पोहरी रोड शिवपुरी, सतेन्द्र पुत्र रामहेत धाकड़ निवासी ग्वालियर बायपास को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी कार्रवाई में उनि राघवेन्द्र सिंह यादव, उनि संजीव पंवार, आरक्षक जागेश सिकरवार, अवतार सिंह आदि की विशेष भूमिका रही। महत्वपूर्ण बात यह है कि स्पा मसाज संचालक पूर्व में भी अनैतिक कृत्य के मामले में पुलिस द्वारा पकड़ी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: मर्चेंट नेवी का अफसर करता था स्मैक की स्मगलिंग, पुलिस के सामने किए चौंका देने वाले खुलासे

शहर सहित विदेशों से भी आती है युवतियां

सूत्रों की मानें तो जिस महिला को अनैतिक कृत्य के मामले में गिरफ्तार किया है। उसके सैक्स रैकेट से तार देश के महानगरों दिल्ली, इंदौर, मुंबई, कानपुर के अलावा विदेशों में भी जुड़े हुए है। बताया जा रहा है कि चार दिन पूर्व ही इस महिला के फतेहपुर स्थित निवास पर दो रशियन युवतियां इसी काले धंधे के लिए आई थी।


कंपनी का दुकानदारों को विशेष ऑफर
सैक्स रेकेट में जो लोग पकड़े गए, उनमें कुछ एग्रीकल्चर से जुड़े लोग हैं, जबकि कुछ खाद-बीज की दुकान संचालित करते हैं। सूत्रों की मानें तो शिवपुरी जिले में टमाटर का बीज बेचने वाली एक कंपनी ने जिले के दुकानदार साथियों को विशेष ऑफर के तौर पर यह सब व्यवस्थाएं की थीं। जिस तरह से दवा कंपनियों के एजेंसी होल्डर अपने वितरकों को गिफ्ट देते हैं, उसी तर्ज पर बीज कंपनी ने यह सब किया। कंपनियों के ऑफर में युवतियों के इस्तेमाल की यह दूसरी घटना है, इससे पूर्व एक सीमेंट कंपनी ने भी अपने एजेंटों के लिए युवतियों का अश£ील नृत्य करवाया था, जो शहर भर में चर्चा का विषय रही थी। वो आयोजन सीमेंट के एक थोक व्यापारी ने शहर में करवाया था।


उनका कहना है
जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनमें से कुछ लोग एग्रीकल्चर से जुड़े हैं तथा वे एजेंसी के वितरक की तरह काम करते हैं। सूचना पुख्ता मिली तो छापामार कार्यवाही की। मसाज सेंटर की संचालिका पूर्व में भी ऐसे ही मामले में पकड़ी जा चुकी है।
संजय मिश्रा, टीआई कोतवाली शिवपुरी