
ग्वालियर में पुलिस ने एक बार फिर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस बार पड़ाव थाना इलाके के एक होटल में सेक्स रैकेट पकड़ाया है और यहां से पुलिस ने 4 लड़कियों व 3 लड़कों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गईं सभी लड़कियां कॉल गर्ल्स हैं जो कि पंजाब, नॉर्थ ईस्ट, मुरैना और ग्वालियर की रहने वाली हैं। जिन्हें कॉल कर होटल में बुलाया जाता था। पुलिस को होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।
नाबालिग लड़की ने दी सूचना
होटल में चल रहे इस सेक्स रैकेट के पर्दाफाश होने के पीछे भी एक कहानी है। दरअसल एक 15 साल की लड़की जो कि मुरैना की रहने वाली है उसने पुलिस को बताया कि उसके घर की हालत बेहद खराब है, उसे एक नौकरी की जरुरत थी। कुछ समय पहले उसकी मां की मृत्यु हो गई थी। नाबालिग की मुलाकात राजू दंडोतिया नाम के युवक और उसकी पत्नी रिया दंडोतिया से हुई। दंपति ने लड़की और उसके पिता को नौकरी लगवाने का झांसा दिया। लड़की को एक हजार रुपए प्रति दिन दिलाने का वादा कर अपने साथ ग्वालियर ले आए थे। ग्वालियर के होटल अमर पैलेस में राजू ने धमकाकर दुष्कर्म किया और देह व्यापार के धंधे में जबरन उतार दिया। इसके बाद पुलिस ने होटल पर छापा मारा।
शाम होते ही शुरु होता था गंदा काम
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि शाम होते ही होटल में गंदा काम होता है। हर शाम राजू उसे होटल लेकर जाता था और रात भर वो होटल के अलग अलग कमरों में कस्टमर के साथ रहती थी। सुबह होते ही फिर राहुल आता और उसे वापस ले जाता था। इतना ही नहीं उसने ये भी बताया कि कस्टमर की डिमांड पर अलग अलग शहरों की कॉल गर्ल्स भी होटल में आती हैं। जिन्हें बुलाने के लिए उनके एजेंट से बात करनी पड़ती थी। पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़की की शिकायत पर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले राजू व उसकी पत्नी पर मामला दर्ज किया गया है। राजू फिलहाल फरार है जबकि उसकी पत्नी को पकड़ लिया गया है।
देखें वीडियो- इस शहर में बीच शहर में चल रहा था सेक्स रैकेट
Published on:
03 Oct 2023 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
