
दोपहर में निकली शोभायात्रा तो रात को हुआ बाबा का जागरण
ग्वालियर. श्री श्याम मंडल न्यू कॉलोनी पाताली हनुमान के पीछे की ओर से आयोजित किए जा रहे श्री श्याम वार्षिक महोत्सव में शुक्रवार को दोपहर में शोभायात्रा निकाली गयी वहीं शाम को बाबा का जागरण आयोजित हुआ। श्याम बाबा की शोभायात्रा में सबसे आगे श्याम लीन किशन बाबा का चित्र चल रहा था, उसके पीछे श्याम भक्त केसरिया रंग के साफों में चल रहे थे। इनके साथ ही राजस्थानी नृत्य करते हुए युवतियां चल रही थीं। फूलों से सुसज्जित रथ पर बाबा की ज्योति जल रही थी, जिस पर पचरंगी बागा पहने हुए खाटू श्याम बाबा विराजे हुए थे। यह शोभायात्रा श्याम हवेली से श्याम मंदिर तक निकाली गयी। वहीं रात में हुए जागरण में किरन शर्मा जयपुर, मनोज शर्मा इंदौर, विमल शाह दिल्ली, संजय खेमका दिल्ली और अंशु-वंशु फरीदाबाद ने प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम संयोजक प्रमोद कुमार टिबड़ेवाल और आशीष वैश्य ने बताया कि 9 नवंबर को सुबह 9 बजे से हवन व दोपहर 12 बजे से प्रसादी का आयोजन किया गया है।
मेरी नैया बाबा तेरे सहारे.....
श्री खाटू दरबार श्याम समिति बिरला नगर की ओर से मनाए जा रहे श्याम जयंती एवं 51वें वार्षिक महोत्सव में शुक्रवार को रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्याम प्रभु का शृंगार, छप्पनभोग भी आयोजित हुए। भजन संध्या में मीनू शर्मा वृंदावनधाम, कुमार गिरराज जयपुर, कुमार हितेश कोटा, अनिल शर्मा ग्वालियर आदि ने प्रस्तुतियां दीं। संस्था सचिव महेश कुमार जोशी ने बताया कि 9 नवंबर को शाम 6.15 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया है।
Published on:
09 Nov 2019 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
