17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्लास 6 से 8 तक के लिए जारी किए स्किल कोर्स, बच्चे कोडिंग के साथ सीखेंगे ‘कश्मीरी कढ़ा

छोटे बच्चे भी पढ़ेंगे कोडिंग, सीखेंगे बिजनेस के हुनरएक कोर्स पूरा होने के बाद वह दूसरे कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.....

less than 1 minute read
Google source verification
p1.jpg

Skill courses

ग्वालियर। अब सीबीएससी बोर्ड के बच्चे कोडिंग के साथ ही कश्मीरी कढ़ाई भी सीख सकेंगे। बोर्ड ने छठी कक्षा से 8वीं कक्षा के बच्चों के लिए 33 कोर्स जारी किए हैं। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों के कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है। जिसे देखते हुए सीबीएससी बोर्ड ने यह पहल की है। बच्चों को यह कोर्स 12 से 15 घंटे में पूरा करना होगा। सत्र 2023-24 से स्कूलों को ग्रीष्मकालीन अवकाश और नो बैग डे के समय मैं कोर्स पूरा कराना होगा। कोर्स के उपरांत बच्चों को सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

आमतौर पर स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को प्रोजेक्ट वर्क और अन्य कई होम वर्क दिए जाते रहे हैं। अब इस समय का सदुपयोग कर बच्चों को सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा, जिससे कम उम्र में ही बच्चे बिजनेस की बारीकियां सीख सकेंगे। सीबीएसई द्वारा जारी 33 स्किल कोर्स में से कोई भी एक भारतीय कला और कारीगरी से जुड़ा व्यापार बच्चे सीख सकते हैं। यह बिलकुल निशुल्क होगा। छात्र एक बार में एक ही कोर्स कर सकते हैं।

यह कोर्सेस किए हैं शुरू

एआई ब्यूटी वेलफेयर, डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन फाइनेशियल लिटिरंसी हैडीक्राफ्ट, आइटी, मार्केटिंग, मास मीडिया, ट्रैवल एंड टूरिज्म, कोडिंग, डेटा साइंस, संवर्धित वास्तविकता / आभासी वास्तविकता, डिजिटल नागरिकता, मेडिकल- वैक्सीन की लाइफ साइकिल, मेडिसिंस की होम केयर टिप्स, जब डॉक्टर आसपास न हो तो क्या करें, मानवता और कोविड-19, ब्लू पॉटरी, मिट्टी के बर्तन, ब्लॉक प्रिंटिंग, भोजन, खारा संरक्षण, कुकिंग, हर्बल विरासत, खादी, मुखौटा बनाना, ग्राफिक कश्मीरी कढ़ाई, रॉकेट, उपग्रह और उपग्रहों का अनुप्रयोग।