
Smoke detectors
ग्वालियर। ट्रेन में बीड़ी-सिगरेट पीना दंडनीय अपराध है। इसके बावजूद भी यात्री इससे बाज नहीं आ रहे। इससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा करने वाले यात्रियों के लिए मुश्किल खड़ी होने वाली है। रेलवे ट्रेनों के टॉयलेट में भी उपकरण लगाने जा रही है। जिससे आप टॉयलेट में सिगरेट- बीड़ी पीते हुए पकड़े जाओगे।
रेल यात्रा के दौरान अक्सर देखने में आता है कि काफी संख्या में लोग टॉयलेट में सिगरेट और बीड़ी पीते है। लेकिन इसकी बदबू से अन्य यात्रियों को काफी नुक्सान पहुंचता है। ट्रेन में बीड़ी सिगरेट नहीं पीने को लेकर कई बार सख्ती की गई, लेकिन यात्री चोरी छिपे टॉयलेट में जाकर धूम्रपान करते हैं। इसको लेकर अब ट्रेनों के टॉयलेट में स्मोक डिटेक्टर लगने जा रहे हैं। जिससे सिगरेट-बीड़ी का धुआं स्मोक डिटेक्टर को छूते ही अलार्म बज जाएगा।
झांसी मंडल ने अपनी ट्रेनों में स्मोक डिटेक्टर लगाने का कार्य शुरू किया है। इसके अंतर्गत बरौनी मेल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस के साथ कुछ ट्रेनें झांसी से चलने वाली में यह सुविधा शुरू हो रही है। इसमें झांसी मण्डल के अंतर्गत 90 कोच के टॉयलेट में 360 स्मोक डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं।
90 कोचों में लग रहे स्मोक डिटेक्टर
झांसी मंडल की ट्रेनों के लगभग 90 कोच में टॉयलेट में स्मोक डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं। जिससे टॉयलेट में बीड़ी सिगरेट पीने वालों की पहचान के साथ कोच भी सुरक्षित रह सकेगा।
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, झांसी मंडल
शताब्दी, वंदे भारत जैसी ट्रेनों में लगे हैं स्मॉक डिटेक्टर
वंदे भारत, शताब्दी, राजधानी, गतिमान जैसी ट्रेनों में स्मोक डिटेक्टर टॉयलेट में लगे हुए हैं। जिससे कोई भी यात्री अगर टॉयलेट में जाकर बीड़ी सिगरेट पीता है तो उसकी पहचान हो सकती है। इससे इन ट्रेनों में यात्रियों को परेशानी नहीं आती है। 90 कोच के टॉयलेट में 360 स्मोक डिटेक्टर लगेंगे।
Published on:
20 Apr 2023 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
