
fmcg products
ग्वालियर। एफएमसीजी उत्पादों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। एक साल में साबुन, बिस्किट, टूथपेस्ट, हेयर ऑयल सहित अन्य सामान के दामों में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। कारोबारियों की मानें तो उत्पादन में कच्चे माल के साथ लेबर व दूसरे खर्च बढ़ने का असर इन उत्पादों पर देखने को मिल रहा है। ये तेजी अभी थमेगी नहीं, इसमें आगे भी उठाव देखने को मिल सकता है। एफएमसीजी उत्पादों के विक्रेता मनोज अग्रवाल बताते हैं कि जब-जब नया माल आता है तो पता चलता है कि दामों में बढ़ोतरी हुई है या वजन घटाया गया है। कुछ कंपनियां कीमत बढ़ाने के बजाय मात्रा कम कर रही हैं। चूंकि ये उत्पाद आम आदमी की जरूरत हैं, ऐसे में महंगा होने के बाद भी उन्हें खरीदना पड़ रहा है।
यहां देखें कितना बढ़ गए हैं दाम
उत्पाद- नमकीन पैकेट 400 ग्राम
पहले -95 रुपए
अब- 105 रुपए
उत्पाद-बिस्किट पैकेट 750 ग्राम
पहले -95 रुपए
अब-110 रुपए
उत्पाद-हेयर ऑयल 200 ग्राम
पहले -72 रुपए
अब- 85 रुपए
उत्पाद-टूथपेस्ट 200 ग्राम
पहले -95 रुपए
अब-110 रुपए
उत्पाद-वॉशिंग पाउडर 500 ग्राम
पहले - 65 रुपए
अब- 72 रुपए
उत्पाद-नहाने का साबुन 100 ग्राम
पहले -20 रुपए
अब- 25 रुपए
उत्पाद- नूडल्स पैकेट 65 ग्राम
पहले -12 रुपए
अब- 14 रुपए
उत्पाद- नूडलस 6 पीस पैकेट
पहले -72 रुपए
अब- 84 रुपए
दाम नहीं बढ़ाए तो वजन कम कर दिया
बाजार में बने रहने के लिए कुछ एफएमसीजी कंपनियों ने उत्पाद के दामों में बढ़ोतरी नहीं की है, लेकिन उनके द्वारा बडी चतुराई से वजन में कटौती कर दी है। जैसे 10 रुपए कीमत वाला 160 ग्राम का कपड़े धोने का साबुन अब 140 ग्राम का हो गया है। 10 रुपए का 40-42 ग्राम का चिप्स का पैकेट अब 25 ग्राम का रह गया है। 5 रुपए कीमत का 90 ग्राम का बिस्किट का पैकेट अब 55 ग्राम का हो गया है।
Published on:
13 Feb 2023 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
