
घोसीपुरा स्थित कैथोलिक कब्रिस्तान में अपने परिजनों के लिए विशेष प्रार्थना करते कैथोलिक समाज के लोग।
ग्वालियर. कैथोलिक समाज ने घोसीपुरा स्थित कैथोलिक कब्रिस्तान में सोमवार की शाम मृत विश्वासियों की याद में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। ऑल सोल डे पर प्रियजनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना में धर्माध्यक्ष डॉ.जोसफ थायकाट्टिल ने मिस्सा बलिदान अर्पित किया। इस मौके पर लोगों ने अपने मृत परिवारों के सदस्यों माता-पिता, भाई-बहन और इष्ट मित्रों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही उनकी कब्रों पर फूल माला, मोमबत्ती जलाई गई। इस मौके पर धर्माध्यक्ष डॉ.जोसफ थायकाट्टिल ने कहा कि मृत्यु परम सत्य है और किसी को भी इसके बारे में पता नहीं होता। इस वर्ष जितने भी लोगों की मृत्यु हुई है उन सभी की आत्मा को परमेश्वर शांति प्रदान करे। ऑल सोल डे के लिए नगर निगम की ओर से कब्रिस्तान की साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था भी कराई थी। कोविड-19 के चलते इस बार एक परिवार से एक सदस्य से ही आने की अपील की गई थी। इस मौके पर पल्ली पुरोहित सेंट जॉन चर्च के फादर विंसेंट, फादर पायल, फादर डेविड, पल्ली परिषद के सदस्य एडवोकेट राजू फ्रांसिस, एलिना दत्त, जोसेफ एलेग्जेंडर, धनराज अबेल मार्क आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
Published on:
02 Nov 2020 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
