25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीजों को खुश रखने के लिए डॉक्टर ने शुरू किया गाना, अब बन गए स्टार सिंगर

पर्सनॉलिटीः कई मंचों पर दे चुके हैं प्रस्तुति, राइटर और कम्पोजर भी हैं डा. भट्ट

2 min read
Google source verification
doctor1.png

चिकित्सीय पेशा काफी तनाव भरा है। कई बार इमरजेंसी केस में डॉक्टर रात की नींद नहीं ले पाते। उनकी ड्यूटी 14-14 घंटे की भी हो जाती है। ऐसी स्थिति में वे स्ट्रेस से घिरे रहते हैं। कई चिकित्सक इस तनाव को कम करने के लिए बचपन के शौक को आगे लेकर आते हैं। इन्हीं में से एक हैं ग्वालियर के डॉ. हर्ष भट्ट, जो क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट होने के साथ एक अच्छे सिंगर भी हैं। उन्होंने कई एलबम सूट किए हैं, जिसमें मिलियन में व्युवर्स हैं। वह अच्छे सिंगर के साथ ही कम्पोजर और राइटर भी हैं।

नए कलाकारों को भी मौका

डॉ. भट्ट की खासियत यह है कि वह अपने एलबम में नए कलाकारों को मौका देते हैं। अभी तक उन्होंने जितने भी सॉन्ग तैयार किए हैं, उनमें युवा कलाकार ही रहते हैं। इसके पहले वे कलाकारों को ग्रूम करते हैं।

फिल्मों के मिल चुके ऑफर

फिल्मों और सीरियल में डॉ. भट्ट को ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन वह मरीजों के प्रति अपने दायित्व को कभी नहीं भूलते। इसलिए उन्होंने ऑफर ठुकरा दिए। क्योंकि उनकी पहली प्राथमिकता में मरीज हैं।

इंस्ट्रूमेंट खरीदने में सैलरी कर देते हैं खर्च

डॉ. भट्ट को गाने का शौक इतना ज्यादा है कि वे अपनी सैलरी इंस्ट्रूमेंट खरीदने में खर्च कर देते हैं। उनके पास शूट से रिलेटेड काफी इंस्ट्रूमेंट हैं। इसी शौक ने उन्हें सिंगर से राइटर और कम्पोजर भी बना दिया है। डॉ. भट्ट का कहना है कि इंसान कोई भी ऐसा काम नहीं है, जो नहीं कर सकता। बस उसके लिए जज्बे की जरूरत होती है, जो मुझमें है।

शौक जिंदा रखें

डॉ. भट्ट कहते हैं कि आप किसी भी प्रोफेशन में हों लेकिन अपने शौक हमेशा जिंदा रखें। यह आपके लिए स्ट्रेस बस्टर का काम करते हैं। सिंगिंग, पेंटिंग, स्पोर्ट्स जैसी तमाम एक्टिविटी हैं जो न सिर्फ आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती हैं बल्कि वे आपको मानसिक रूप से भी बहुत बेहतर बनाती हैं।

स्कूल और कॉलेज टाइम में बनता था विनर

डॉ. भट्ट ने बताया कि मुझे बचपन से गाने का शौक था। स्कूल और कॉलेज में मैं सिंगिंग कॉम्पीटिशन में पार्टिसिपेट करता और विनर बनता। जब डॉक्टर की पढ़ाई की और उसके बाद जिम्मेदारी बढ़ी तो सब बंद कर दिया। फिर मुझे लगा कि तनाव को यदि कम करना है तो अपने शौक को चुनना होगा और फिर मैंने ग्रुप से जुड़कर सिंगिंग परफॉर्मेंस शुरू कर दी।