
पंजाबी गेटअप में ढोल की थाप पर थिरके कदम,पंजाबी गेटअप में ढोल की थाप पर थिरके कदम,पंजाबी गेटअप में ढोल की थाप पर थिरके कदम
ग्वालियर. लायंस क्लब ग्वालियर आस्था की ओर से मकर संक्रांति और लोहिड़ी मंगलवार को जीवाजी क्लब में सेलिब्रेट की गई। इसमें मेंबर्स का ढोल की थाप पर कदम थिरकाए। साथ ही फन गेम्स भी खेले। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वीडीजी-2 सुनील गोयल एवं विशिष्ट अतिथि जोन चेयरपर्सन हेमेश दंडोतिया, नलिनी सारश्वत उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने की। ढोल पर डांस करने में वंदना जैन, रजनी अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, संगीता गोयल विनर रहीं।
साथ ही पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें निर्मल अग्रवाल, रोमा जैन और वंदना अग्रवाल विजेता रहीं। पंजाबी गेटअप में प्रीति सिंह, मोहिता गोयल, अनिता ओडिय़ा विजेता रहीं। पंचतुअल्टी में रेखा मथुरिया ने बाजी मारी।
मकर संक्रांति क्वीन मंजू और लोहड़ी क्वीन बनी ममता
रोटरी क्लब ग्वालियर वीरांगना की ओर से एक निजी होटल में मकर संक्रांति एवं लोहड़ी सेलिब्रेट की गई। सभी सदस्यों ने पतंग उड़ाकर एवं लोहड़ी का आनंद लिया। इसमें मकर संक्रांति क्वीन मंजू चतुर्वेदी एवं लोहड़ी क्वीन ममता वालिया व ललिता बेरी बनीं। इस दौरान वन मिनट गेम भी खेले गए। इसमें विनर साधना एवं रंजीता जैन रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय राजोरिया ने किया एवं आभार रेखा श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सपना खंडेलवाल, मंजू शर्मा, इशिका जुनेजा, सुमन दीक्षित आदि मौजूद रहे।
बच्चों ने दीं रंगारंग प्रस्तुति, बुजुर्गों का सम्मान
हजारा बिरादरी का लोहड़ी उत्सव मंगलवार को हजारा सुंदर भवन में मनाया गया। इस अवसर पर समाज के 30 बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति व डांस के गानों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं, जिसमें देश मेरा रंगीला..., मैया यशोदा तेरा कन्हैया..., वंदे मातरम आदि पर परफॉर्म किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार एवं सीमा साहनी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बिरादरी के कुछ मेंबर्स को सम्मानित भी किया गया।
पतंग उड़ाकर सेलिब्रेट की संक्रांति
भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा की ओर से लोहड़ी एवं मकर संक्रंति का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओ द्वारा पतंग उड़ाई गई और अंताक्षरी भी खेली गई। ढोल पर मेंबर्स ने गिद्दा किया। इस अवसर पर सभा की अध्यक्ष भावना गुरबख्श, नीलू संतवानी, सपना पंजवानी, जानवी रोहिरा उपस्थित रहीं।
बच्चों ने डांस कर बांधा समां
डीपीएस एयरपोर्ट रोड में लोहड़ी समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इसमें गिद्दा, पंजाबी भंागड़ा, पुग्गा आदि शामिल थे। इस कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए भी कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में पार्टिसिपेशन रहा। पंजाबी ढोल पर स्टूडेंट्स एवं पैरेंट्स ने कदम थिरकाए।
Published on:
15 Jan 2020 12:49 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
