25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएलपी कॉलेज में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं को पीटा, रसीद कट्टे फाड़े

कॉलेज में सदस्य बनाने गए थे

2 min read
Google source verification
एसएलपी कॉलेज में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं को पीटा, रसीद कट्टे फाड़े

एसएलपी कॉलेज में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं को पीटा, रसीद कट्टे फाड़े

ग्वालियर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य बनाने को लेकर मंगलवार को एसएलपी कॉलेज, मुरार में बखेड़ा हो गया। सदस्य बनाने पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सदस्य बनाने पर कॉलेज के कुछ छात्रों ने उन्हें पीटा और रसीद कट्टे फाड़ दिए। किसी तरह वहां से बचकर भागे। क्योंकि विरोध करने वाले उन्हें मारने पर उतारू थे।

सौरभ कोरी, निवासी इटारसी ने बताया कि वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हैं। यहां निंबालकर की गोठ में रह रहे हैं। मंगलवार को एसएलपी कॉलेज, मुरार में परिषद के लिए सदस्य बनाने आए थे। तब रूद प्रताप भदौरिया उनके सदस्यता अभियान को रोकने आ गया। उसने 3-4 साथी भी बुला लिए। बोला कि यहां फालतू काम नहीं चलेंगे, यहां से निकलो। उसे समझाया कि विद्यार्थी परिषद के सदस्य बना रहे हैं, उसे क्या दिक्कत है। इस पर रूद्र प्रताप और उसके साथी मारपीट पर उतर आए। इन लोगों ने डंडों से मारा। रसीद कट्टे छीन लिए। उन्हें फाड़ दिया।
कॉलेज में गुंडई से दहशत

सौरभ ने बताया, कॉलेज में गुंडागर्दी से दहशत हो गई। कुछ छात्रों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो रूद्र प्रताप और उसके साथियों ने धमकी दी कि अगर कोई मदद के लिए आया तो उसे भी मारेंगे। किसी तरह वहां से भागे। मुरार टीआइ शैलेन्द्र भार्गव ने बताया आरोपियों को तलाशा जा रहा है।

अतिथि गृह के सह प्रभारी बने राजेश
जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.सुशील मंडेरिया ने यंत्री विभाग सेक्शन ऑफिसर राजेश नायक को अतिथि गृह का सह प्रभारी नियुक्त किया है।

27 को ही होगा जेयू का दीक्षांत समारोह, वर्चुअल शामिल होंगे राज्यपाल
जीवाजी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 27 अगस्त को ही होगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल अस्वस्थ होने से समारोह में वर्चुअल शामिल होंगे। विवि की ओर से 26 अगस्त को दीक्षांत समारोह की फाइनल रिहर्सल होगी। जेयू कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने बताया कि राजभवन से निर्देश मिल चुके हैं कि दीक्षांत समारोह तय तिथि को ही किया जाए। समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन सिंह यादव व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने समारोह में शामिल होने की सहमति दे दी है।