22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनुअल फंक्शन में स्टूडेंट ने दिखाया टैलेंट

भगवत सहाय मेडिकल सभागार में जीआरएमसी के एनुअल फंक्शन आयोजित

2 min read
Google source verification
Annual Function

Annual Function

ग्वालियर. भगवान शिव को देवों का देव कहा जाता है। उनके कई रूप हैं, जिसमें से एक अर्धनारीश्वर। रंगोली में कुछ इसी तरह से स्टूडेंट्स ने भगवान शिव के रूप दिखाए। अवसर था भगवत सहाय मेडिकल सभागार में आयोजित किए जा रहे जीआरएमसी के एनुअल फंक्शन का। शनिवार को भी विभिन्न एक्टिविटीज का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम के तहत शाम को डांस व गायन की प्रस्तुति हुईं। जिसमें प्रतिभागियों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
एनुअल फंक्शन में रंगोली, अल्पना, बुक मार्क, कार्ड मेकिंग, नेल आर्ट और फोटोग्राफी एक्टिविटीज आयोजित की गईं। रंगोली से स्टूडेंट्स ने जहां बेटी बचाओ का संदेश दिया तो वहीं ढलती सांझ को भी दिखाया। इसके साथ ही भगवान गणेश को भी दिखाया गया। रंगोली को जज करने के लिए १.५ किमी लंबी रंगोली का खिताब बना चुकीं डॉ. करकरे मौजूद रहीं।
७ को होगा डिस्प्ले
एनुअल फंक्शन में कई एक्टिविटीज आयोजित की जा रही हैं जिसका समापन रविवार शाम को होगा। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही ७ जनवरी को गैलरी का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें अभी तक जो भी वर्क किया गया है उसे डिस्प्ले किया जाएगा।

नृत्य और गायन की प्रस्तुति ने बांधा समां
ग्वालियर. राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विवि में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स ने नृत्य एवं गायन की शानदार प्रस्तुति दी जिसने सभी का मन मोह लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शृंखला में नृत्य विभाग की ओर से सर्वप्रथम गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। जो कि ताल दीपचंदी व राग सरस्वती में निबद्ध थी जिसके बोल थे काहे छेड़े नंद के लाल...। इसका निर्देशन नृत्य विभाग की विभागध्यक्ष डॉ. अंजना झा ने किया। इसके बाद डॉ. पारुल दीक्षित ने कबीर दास का भजन दुनिया दर्शन का है मेला... सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुलपति ने सबसे पहले विवि के स्टाफ की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विवि को नई ऊचाइयों पर लेकर जाना ही प्राथमिकता रहेगी और इसमें सभी को मिलकर कार्य करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने नवाचार को आगे बढाने की बात कही। इस अवसर पर कुलसचिव अजय शर्मा, पीके झा, नित्यानंद श्रीवास्तव, प्रो. रंजना टोणपे, डॉ. सुनील पावगी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।