12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दो साल से छात्रवृत्ति के लिए चक्कर काट रहे छात्र को नहीं मिल पा रही छात्रवृत्ति

कलेक्टर व सीएम हेल्पलाइन में लगा चुका गुहार

less than 1 minute read
Google source verification
दो साल से छात्रवृत्ति के लिए चक्कर काट रहे छात्र को नहीं मिल पा रही छात्रवृत्ति

दो साल से छात्रवृत्ति के लिए चक्कर काट रहे छात्र को नहीं मिल पा रही छात्रवृत्ति

ग्वालियर. ओबीसी वर्ग का एक छात्र पिछले दो साल से अपनी छात्रवृत्ति के लिए यहां-वहां भटक रहा है लेकिन उसे छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है। इससे उसकी पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। दो वर्ष से छात्रवृत्ति का पात्र होने के बावजूद भी वह इससे वंचित हो रहा है। छात्रवृत्ति लेने के लिए ये छात्र अभी तक सीएम हेल्पलाइन से लेकर कलेक्टर तक सभी के दरवाजे खटखटा चुका है, लेकिन अभी तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। पत्रिका एक्सपोज ने जब इस संबंध में ओबीसी विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर कृति दीक्षित से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया।
ये है मामला
राहुल किरार बड़ागांव मुरार निवासी बड़ागांव ने निजी कॉलेज में बी.एड के अध्ययन के लिए वर्ष 2021-22 में प्रवेश लिया था। इस कॉलेज के जरिए राहुल ने अपनी स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन किया, इसके लिए सभी आवश्यक दस्तावेज भी कॉलेज के जरिए प्रस्तुत कर दिए थे। उसके बाद भी प्रथम वर्ष की छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई तथा दूसरे वर्ष की परीक्षाएं भी हो चुकी हैं। पिछड़े वर्ग के इस छात्र को दूसरे वर्ष की छात्रवृत्ति भी नहीं मिल पाई है। छात्रवृत्ति नहीं मिल पाने के कारण छात्र ने कर्ज लेकर अपनी फीस जमा की थी। छात्र राहुल किरार ने बताया कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण आगे अध्ययन करने में परेशानी आएगी। इससे मुझे मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ रही है।