
दो साल से छात्रवृत्ति के लिए चक्कर काट रहे छात्र को नहीं मिल पा रही छात्रवृत्ति
ग्वालियर. ओबीसी वर्ग का एक छात्र पिछले दो साल से अपनी छात्रवृत्ति के लिए यहां-वहां भटक रहा है लेकिन उसे छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है। इससे उसकी पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। दो वर्ष से छात्रवृत्ति का पात्र होने के बावजूद भी वह इससे वंचित हो रहा है। छात्रवृत्ति लेने के लिए ये छात्र अभी तक सीएम हेल्पलाइन से लेकर कलेक्टर तक सभी के दरवाजे खटखटा चुका है, लेकिन अभी तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। पत्रिका एक्सपोज ने जब इस संबंध में ओबीसी विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर कृति दीक्षित से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया।
ये है मामला
राहुल किरार बड़ागांव मुरार निवासी बड़ागांव ने निजी कॉलेज में बी.एड के अध्ययन के लिए वर्ष 2021-22 में प्रवेश लिया था। इस कॉलेज के जरिए राहुल ने अपनी स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन किया, इसके लिए सभी आवश्यक दस्तावेज भी कॉलेज के जरिए प्रस्तुत कर दिए थे। उसके बाद भी प्रथम वर्ष की छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई तथा दूसरे वर्ष की परीक्षाएं भी हो चुकी हैं। पिछड़े वर्ग के इस छात्र को दूसरे वर्ष की छात्रवृत्ति भी नहीं मिल पाई है। छात्रवृत्ति नहीं मिल पाने के कारण छात्र ने कर्ज लेकर अपनी फीस जमा की थी। छात्र राहुल किरार ने बताया कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण आगे अध्ययन करने में परेशानी आएगी। इससे मुझे मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ रही है।
Published on:
14 Sept 2023 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
