20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी बीजेपी को बड़ा झटका, 2 दिग्गज नेताओं ने दिया इस्तीफा

इस्तीफा देने वाले नेता बोले- कुछ महत्वाकांक्षी नेताओं के आने से मूल कार्यकर्ताओं हो रहे नजर अंदाज

2 min read
Google source verification
gwalior.jpg

ग्वालियर. चुनावी साल में मध्यप्रदेश बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले दोनों ही नेता ग्वालियर से हैं जिन्होंने इस्ताफी देते वक्त गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ महत्वाकांक्षी नेताओं के आने से भाजपा में मूल कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज किया जा रहा है जिससे आहत होकर वो अपना इस्तीफा दे रहे हैं।

बीजेपी को बड़ा झटका
ग्वालियर बीजेपी के पुराने और दिग्गज नेता सुबोध दुबे और सतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बुधवार को भाजपा से नाता तोड़ लिया। सुबोध दुबे बीजेपी के पूर्व संभागीय मीडिया प्रभारी रह चुके हैं जबकि सतेन्द्र सिंह गुर्जर किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे जिन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दोनों ही नेताओं ने भाजपा से इस्तीफा तो दे दिया है लेकिन उन्होंने ये भी साफ कहा है कि फिलहाल वो दूसरी किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- एमपी में बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व सांसद और प्रदेश मंत्री ने छोड़ी पार्टी

इस्तीफा देते वक्त लगाए गंभीर आरोप
दोनों ही नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीजेपी में उन्हें लंबे समय से नजर अंदाज किया जा रहा था। सुबोध दुबे ने कहा कि उन्होंने 20 साल तक भारतीय जनता पार्टी में सेवक की तरह काम किया है, लेकिन अब पार्टी में कुछ महत्वाकांक्षी नेताओं के आ जाने से उनके जैसे कर्मठ जमीनी कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज किया जा रहा है। सुबोध ने कहा कि उन्होंने अपनी पीड़ा पार्टी के बड़े नेताओं तक पहुंचाई, लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। वहीं सतेंद्र सिंह गुर्जर ने भी उपेक्षा करने के आरोप लगाए हैं।

देखें वीडियो- बागेश्वर धाम महाराज धीरेन्द्र शास्त्री का मोर डांस वायरल