22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर दिखने लगे सर्दी-खांसी और हाथ पैरों में दर्द की शिकायत, तो हो जाएं सावधान

- हर दिन बढ़ रहे मरीज- कोई गंभीर लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं

2 min read
Google source verification
897790-corona-web.jpg

corona Symptoms

ग्वालियर। कोरोना की तीसरी लहर में मरीज तो बढ़े है, लेकिन संक्रमित मरीजों में कोई गंभीर लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं। हर दिन पॉजिटिव होने वाले अधिकांश मरीजों में सर्दी, खांसी बुखार के साथ हाथ पैरों में दर्द की शिकायत आ रही है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी मरीजों को पॉजिटिव होने पर इसी तरह की दवाएं किट के साथ घर-घर भेज रहा है। अभी सात दिन में 435 मरीजों में से लगभग 35 के आसपास मरीजों में यही लक्षण सामने आए हैं। ऐसे काफी कम ही मरीज सामने आए हैं, जिनको ऑक्सीजन की काफी मात्रा में कमी या अन्य समस्या आई है।

लक्षण देखने के बाद किया जा रहा इलाज

जीआरएमसी मेडिसिन विभाग डॉ. अजयपाल सिंह ने बताया तीसरी लहर में अधिकांश मरीजों को सर्दी, खांसी के साथ बुखार और हाथ पैरों में दर्द की शिकायत आई है। उसी के हिसाब से इलाज दिया जा रहा है।

कोरोना के 12 मरीज अस्पताल में भर्ती

कोरोना की रफ्तार बढ़ते ही अब मरीज भी अस्पतालों में भर्ती होने लगे हैं। शनिवार दोपहर तक 12 मरीज अस्पतालों में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं, जिसमें जेएएच के टीवी वार्ड में 7, एमपी सिटी में 3, बिरला हॉस्पिटल और नवजीवन हॉस्पिटल में एक-एक मरीज भर्ती है। इसमें से टीवी वार्ड में भर्ती मरीज दूसरी बीमारी से पीड़ित होकर कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसमें दो को ही ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है। वहीं 21 वर्ष का एक मरीज और सभी 50 वर्ष से ऊपर के मरीज हैं। वहीं निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की हालत भी अब ठीक है।

खतरनाक रूप लेता जा रहा है कोरोना

मध्यप्रदेश में कोरोना का खतरनाक रूप लेता जा रहा है। कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या ने 5 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है, आश्चर्य की बात तो यह है कि अब कोरोना से लोगों की मौत भी होने लगी है, पिछले 24 घंटे में एमपी में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इससे पहले भी चार पांच लोगों की मौत दिसंबर और जनवरी माह की शुरूआत में कोरोना से हो चुकी है, ऐसे में मौत का आंकड़ा भी बढऩे लगा है, ऐसे में अब बेहद जरूरी है कि लापरवाही नहीं बरतें और संक्रमित होने से बचने के लिए सभी जतन शुरू कर दें।

24 घंटे में इन जिलों में भी हुए संक्रमित

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमित लोगों के आकड़े चिंताजनक हैं, इंदौर में 618, भोपाल 347, ग्वालियर 111, जबलपुर में 96, उज्जैन में 65, विदिशा 39, सागर 36, रतलाम 24, दमोह 23, सिंगरोली 18, शहडोल 17, दतिया 16, खंडवा 16, मुरैना 16, धार 15, बैतूज 12, बुरहानपुर 9, छिंदवाड़ा 9, खरगौन 8, रीवा 8, शिवपुरी 8, नरसिंहपुर 7, सिवनी 6, उमरिया 6, गुना 5, सतना 5, झाबुआ 4, राजगढ़ 4, श्योपुर 4, बड़वानी 3, होशंगाबाद 3, नीमच 3, मंदसौर 2, अनुपपुर 2, सीहोर 2, शाजापुर, बालाघाट, अलीराजपुर, अशोकनगर में एक-एक नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन आंकड़ों को देखकर साफ नजर आ रहा है कि एमपी में शायद ही कोई ऐसा जिला बचा हो, जहां संक्रमण नहीं पहुंचा हो, इसलिए अब सतर्क रहना बहुत जरूरी है।

इंदौर- भोपाल और जबलपुर में कोरोना से मौत

पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक भोपाल और एक जबलपुर से है। इससे चंद दिन पहले ही दिसंबर और जनवरी माह में इंदौर से करीब चार ओर भोपाल में एक मौत दर्ज हुई थी, इस प्रकार हालही कोरोना से मरने वालों की संख्या का आंकड़ा भी 7 हो गया है। वहीं अभी तक एमपी में कोरोना से करीब 10536 लोगों की मौत हो चुकी है।