
fraud
ग्वालियर। कल्याण हॉस्पिटल मुरार में दवाओं के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। हॉस्पिटल के अकाउंटेट ने मेडिकल स्टोर पर आने वाला पैसा फर्जी तरीके से अपने सैलरी एकाउंट में ट्रांसफर करता रहा। मामला खुलने की भनक लगते ही अकाउटेंट नौकरी छोड़ गया। बीते दिन मुरार थाने में ठगी का मामला दर्ज किया गया है।
मुरार बारादरी चौराहा के पास स्थित कल्याण हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर का अकाउंटेट श्यामराव सिंधे यहां पर आने वाला पैसा अपनी सैलेरी एकाउंट के ट्रांसफर करता रहा। इतना ही नहीं यूपीआइ और पेटीएम से मरीजों का पैसा भी अपने ही सैलरी अकांउट में भेजता रहा। जब पिछले कई महीने तक इसका मिलान किया गया तो कई महीने का हिसाब गड़बड़ आया। इसके बाद इसका भेद खुल सका। मुरार थाना टीआइ शैलेन्द्र भार्गव नेे बताया कि हॉस्पिटल के अकाउंटेंट के खिलाफ डॉक्टर ने मामला दर्ज कराया है। इसकी जांच की जाएगी।
नौ साल से कर रहा था काम
कल्याण हॉस्पिटल में अकाउंटेंट सिंधे पिछले 9 साल से काम कर रहा था। पहले यह पूरा हिसाब सही तरीके से रखता था। लेकिन कुछ समय से इसकी नीयत बिगड़ गई और इसने ठगी की साजिश रच दी। पिछले दो तीन साल से यह इन पैसों को लेकर इधर- उधर करने लगा। जब हिसाब बढ़ गया तो अब मामला पुलिस तक पहुंचा है।
कई सालों से कर रहा थी ठगी
डॉ. अभिनव शर्मा, कल्याण हॉस्पिटल का कहना है कि हमारे हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में काम करने वाला अकाउंटेट पिछले कुछ वर्षों से ठगी करके पूरा पैसा अपने सैलरी एकाउंट में भेजता आ रहा था। यह लगभग 80 लाख के आसपास की रकम है। इसको लेकर मुरार थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
08 Nov 2022 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
