18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंपा गायब नाबालिग का मामला, ‘अफसरों को बचा रही पुलिस’

MP High Court: मध्यप्रदेश के गुना जिले का मामला, हाईकोर्ट ने दिया आदेश 15 दिन में रिकॉर्ड हैंडओवर करें, पुलिस की भूमिका को बताया संदिग्ध...

less than 1 minute read
Google source verification
MP High Court

MP high court Gwalior (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP High Court: 7 साल पहले 2017 में गुना से गायब नाबालिग की जांच का मामला हाईकोर्ट ने सीबीआइ के हवाले कर दिया। आरोन के तत्कालीन टीआइ व पुलिसकर्मियों की भूमिका को संदिग्ध मान कोर्ट ने 15 दिन में सीबीआइ को केस डायरी हैंडओवर करने को कहा है।

कोर्ट ने हैरानी जताई कि जब नार्को टेस्ट में पुलिस अफसर का नाम आया, तब पुलिस चुप कैसे रही। पुलिस अपने अफसरों को बचा रही है।

संदिग्ध जितेंद्र प्रजापति पर नाबालिग के अपहरण का केस चला, वह बरी हो गया। कोर्ट ने जितेंद्र की बहन सविता व नाबालिग के पिता के बयान के आधार पर सीबीआइ जांच के आदेश दिए। सविता के नार्को में पता चला, अशोकनगर से नाबालिग को पुलिस गाड़ी में आरोन थाने ले गए।

पिता के बयान में आया बेटी गायब को करने में टीआइ अभय प्रताप सिंह का हाथ है। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तब पिता ने कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई, यह 2017 से लंबित है। कोर्ट की सख्ती पर पुलिस ने संदिग्धों का गुजरात में नार्को कराया। स्थिति स्पष्ट नहीं हुई तो नाबालिग के पिता व संदिग्ध जीतू का टेस्ट कराया।

-हाई कोर्ट में बहस दौरान एसडीओपी राधौगढ़ दीपा डोडवे थीं। कोर्ट ने एसडीओपी से टीआइ पर कार्रवाई के बारे में पूछा, पर वे नहीं बता पाईं।

-याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव ने कहा, टीआइ की एक वेतन वृद्धि रोकी थी। इस आदेश को भी निरस्त कर दिया।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के 16 ठिकानों पर ईडी की रेड, 'फेमा' केस दर्ज, लिस्ट में कई कांग्रेस नेताओं के नाम

ये भी पढ़ें: पार्वती-कालिसिंध-चंबल लिंक प्रोजेक्ट शुरू, 3217 गांवों में आएगी खुशहाली