
three people died in road accident near to ghatigaon
ग्वालियर. कोरोना महामारी के बीच ग्वालियर के घाटीगांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। पत्नी व बच्चे के साथ मोटरसाईकिल पर जा रहे परिवार की सड़क हादसे में दद्नाक माैत हो गई है। मोटरसाईकिल पर सवार तीनों लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया है। हादसा शिवपुरी ग्वालियर हाईवे पर हुआ है। जिसमें 3 साल के मासूम सहित तीन लोगों की माैत हो गई।
घाटीगांव थाना क्षेत्र के एवी रोड पर सिरसा घाटी पर सड़क हादसे में पति पत्नी और उनके 3 साल के मासूम बच्चे की मौत हुई है। देवेंद्र (25) अपनी पत्नी कामता (22)ओर बेटा सत्येंद्र ( 03) के साथ शिवपुरी के सतनबाड़ा में अपनी ससुराल जा रहा था। घाटीगांव एवी रोड पर पीछे से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।हादसा 9.30 बजे हुआ है। हादसे की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। देवेंद्र ग्वालियर के महाराजपुर निवासी बताया जा रहा है। वह अपनी बीबी व बच्चे के साथ सतनबाड़ा जा रहा था। उसकी ससुराल में गमी हो गई थी। जिसमें शामिल होने के लिए वो घर से निकला था । पुुुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तीनों शवों को पीएम के लिए ग्वालियर जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
ढील मिलते ही हादसे शुरू
लॉकडाउन के चलते सड़क हादसों में कमी देखी गई है। मार्च के बाद पूरा अपऱैल महीने में सड़क हादसों की संख्या कमी देखने को मिली थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से जैसे ही गाडि़यों ने सड़क पर दाैड़ना शुरू कर दिया है फिर से लोगों के सड़क हादसों में जान गंवाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया है।
Updated on:
06 May 2020 11:49 am
Published on:
06 May 2020 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
