6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोबर ने ली जान ! महिला पर गोबर फेंकना गुजरा नागवार, आहत होकर ट्रेन के सामने लगाई छलांग, मौत

दो महिलाओं द्वारा पड़ोस में रहने वाली रिश्तेदार महिला से विवाद में दोनों महिलाओं द्वारा पड़ोसी महिला पर गोबर फेंक दिया था।

2 min read
Google source verification
News

गोबर ने ली जान ! महिला पर गोबर फेंकना गुजरा नागवार, आहत होकर ट्रेन के सामने लगाई छलांग, मौत

क्या गोबर भी किसी की मौत का कारण बन सकता है ? आप सोच रहे होंगे कि, आकिर ये कैसा सवाल है, भला गोबर के कारण किसी की मौत कैसे हो सकती है ? लेकिन, ये बात हकीकत है। इसका उदाहरण देखने को मिला, मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में। यहां दो महिलाओं द्वारा पड़ोस में रहने वाली अपनी रिश्तेदार महिला से विवाद हुआ था। इस विवाद में दोनों महिलाओं द्वारा पड़ोसी महिला पर गोबर फेंक दिया था। खुद पर गोबर डलने से आहत और बेइज्जती मेहसूस करने वाली महिला ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

आपको बता दें कि, आत्महत्या का ये अजीबो गरीब मामला जिले के पुरानी छावनी थाना इलाके का है। जहां एक महीने पहले सविता भदोरिया नाम की महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि, 11 नवंबर को अकबरपुर गांव की सविता का उसकी ननद ललिता से विवाद हो गया था। इसी विवाद के दौरान ललिता और गुड्डी नामक महिला ने सविता के ऊपर गोबर फेंक दिया था। इसी गोबर फैंकने की बेइज्जती सविता बर्दाश्त नहीं कर सकी।

यह भी पढ़ें- सदन में बिजली बिलों का एप्रिन पहनकर पहुंचे विधायक, बोले- 'न बिजली, न मीटर फिर भी आदिवासियों के आ रहे बिल'


मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना से आहत सविता भदोरिया ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। गोबर फेंकने के बाद ही सविता ने आत्महत्या की थी। इसलिए पुरानी छावनी पुलिस ने आरोपी ननद ललिता और गुड्डी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें- कलयुगी बेटे की करतूत : मोबाइल के लिए मां से पैसे मांगे, नहीं दिये तो डंडे से पीटा

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो