10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tiger State में बढ़ा बाघों का कुनबा, टाइगर मीरा ने 3 शावकों को दिया जन्म

Tiger State Mp : गांधी प्राणी उद्यान ( चिड़ियाघर ) में बाघ का कुनबा बढ़ा है। मादा टाइगर मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। इनमें दो शावक सफेद हैं, जबकि एक पीला है।

less than 1 minute read
Google source verification
Tiger State Mp

Tiger State Mp : टाइगर स्टेट की उपाधि प्राप्त करते आ रहे मध्य प्रदेश वाइल्ड लाइफ एनिमल लवर्स के लिए एक बार फिर खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। ये खुशखबरी प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्थित चिड़ियाघर से सामने आई है।

दरअसल, गांधी प्राणी उद्यान ( चिड़ियाघर ) में बाघ का कुनबा बढ़ा है। चिड़ियाघर की मादा टाइगर मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। खास बात ये है कि इनमें दो शावक सफेद हैं, जबकि एक पीला है।

देश का पहला जू, जहां इतनी संख्या में टाइगर

टाइगर मीरा द्वारा तीन शावकों को जन्म देने के बाद अब के ग्वालियर चिड़ियाघर में बाघों की कुल संख्या 12 हो गई है। यहां 5 सफेद, 7 रॉयल बंगाल टाइगर है। गांधी प्राणी उद्यान देश का पहला जू बन गया है जहां इतनी बड़ी संख्या में टाइगर मौजूद हैं।