23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर दिन 1 लाख रुपए का जुर्माना देना मंजूर, लेकिन हेलमेट पहनकर जिंदगी बचाने को तैयार नहीं लोग

सड़क हादसों में 60 प्रतिशत से अधिक मौतें लोगों के सिर में चोट आने से होती हैं, आपकी जिंदगी बचाने के प्रयास में बड़ी संख्या में चालान काटे जा रहे हैं, हर दिन 1 लाख रुपए जुर्माना भरने को तैयार लोग अपनी जिंदगी बचाने के लिए हेलमेट पहनने को तैयार नहीं हो रहे...

2 min read
Google source verification
Traffic Challan in mp


यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों से पिछले 121 दिनों में एक करोड़ 11 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। इसके बावजूद न तो हेलमेट लगाने वालों की संख्या बढ़ी है, न ट्रैफिक नियम तोड़ने में कमी आई है। ट्रैफिक नियमों का पालन करना वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए जरूरी है, लेकिन यह बात लोगों को समझ में नहीं आ रही है। जबकि देखने में आया है कि दो पहिया वाहनों से हुए हादसों में 60 प्रतिशत से अधिक लोगों की मौत सिर पर चोट लगने से हुई

4 महीने में इतने चालान

  • महीने- चालान---- राशि
  • जनवरी- 6276---- 2863000
  • फरवरी - 5590----2618100
  • मार्च- 4953 ----2622000
  • अप्रेल- 7034 ----- 3033200कुल - 23853 ---- 11136300

सबसे ज्यादा अप्रेल में कार्रवाई


इस साल चार महीने में सबसे ज्यादा चालान अप्रेल के महीने में हुए हैं। इस महीने चुनाव के कारण भी लोग काफी संख्या में शहर में आए और गए। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी शहर में अपने छह पॉइंट के अलावा कई स्थानों पर रही। इसके चलते चालान की कार्रवाई ज्यादा हुई।

इन नियमों का उल्लंघन

  • हेलमेट न लगाना
  • सीट बेल्ट न लगाना
  • रेड लाइट जम्प
  • स्टॉप लाइन पर वाहन न रोकना
  • वाहन में नंबर प्लेट न होना
  • कार में काली फिल्म होना, गति सीमा का उल्लंघन

इसलिए आवश्यक है हेलमेट


पुलिस के आंकड़ों के अनुसार हत्या से ज्यादा जान सड़क हादसों में जाती है। इन हादसों में मौत की वजह दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों के सिर में आने वाली चोटें होती हैं। यदि वाहन चालाक हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं, तो सिर में आने वाली चोटों का ग्राफ कम होगा और मौत का आंकड़ा भी कम होगा। वहीं चार पहिया वाहन में यदि चालक ने सीट बेल्ट लगाया है, तो हादसे के वक्त वाहन का एयरबैग खुल जाता है और चालक गंभीर रूप से जख्मी होने से बच जाता है।

नियमों का पालन करना चाहिए

शहर में छह पॉइंट पर तो दिन में चालानी कार्रवाई होती ही है, इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई कर रही है। लोगों को भी अधिक से अधिक नियमों का पालन करना चाहिए। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट के साथ चार पहिया चालक सीट बेल्ट लगाएं।
- अजीत सिंह चौहान, ट्रैफिक डीएसपी