
पुलिस बना रही शादियों का कैलेंडर, जिन रास्तों से गुजरेंगी बारातें, वहां का ट्रैफिक किया जाएगा डायवर्ट
आने वाले दिनों में देशभर में शादियों की भरमार है। बारातें निकलेंगी तो रास्ते जाम भी होंगे। शादी और बारात की वजह से गाड़ियां बिना वजह सड़क पर न अटकें इसलिए मध्य प्रदेश की ग्वालियर यातायात पुलिस शादियों का कलेंडर बना रही है। उसे पता रहेगा किस दिन, किस सड़क पर कितनी बारातें निकलेंगी। उस वक्त ट्रैफिक पुलिस उस रास्ते पर चलने वाले यातायात को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट करने की व्यवस्था करेगी।
नई सड़क पर गश्त का ताजिया से हनुमान चौराहा तक पांच मैरिज होम हैं। इस सड़क पर देर रात आवाजाही भी रहती है। हाल में इस सड़क पर जाम से निजात के लिए यातायात पुलिस ने बीच रास्ते पर बैरिकेडिंग का प्रयोग भी किया है। सडक़ पर जिस जगह पर मैरिज होम और धर्मशाला हैं वहां रास्ता ज्यादा चौड़ा भी नहीं है। ऐसे में बारात निकलेंगी तो जाम लगना तय है। इसी तरह झांसी रोड, थीम रोड, कंपू सहित लश्कर के कई रास्तों पर बारातों की वजह यातायात डायवर्ट करने की प्लानिंग है।
ट्रैफिक सिस्टम बनाए रखने का प्रयोग
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी कहते हैं, कुछ रास्तों में बैरिकेडिंग की गई है। इसलिए सड़क दो हिस्सों में बंटी हैं। इन पर आमतौर पर यातायात तो बिना रुके चल रहा है, लेकिन बारातों की वजह से दो भाग में बंटी सड़क पर जाम की स्थिति बनेगी। क्योंकि सड़क के जिस हिस्से पर बारात चलेगी। बैरिकेडिंग की वजह से उस तरफ बारात के बाजू से गाड़ियों के निकलने की जगह नहीं बचेगी। जाहिर है इसलिए रास्ते पर लंबा जाम होगा। शहर में कई मैरिज गार्डन मेन बाजार और रास्तों पर हैं। वहां सुबह से रात तक यातायात का प्रेशर रहता है। यहां बारातों की वजह से लोगों को परेशानी नहीं हो इसलिए बारातों के वक्त रूट डायवर्ट का प्रयोग किया जाएगा।
बारातों के वक्त का कैलेंडर
कंपू यातायात थाना प्रभारी अभिषेक रघुवंशी का कहना है कि, लश्कर इलाके में कुछ रास्तों पर मैरिज गार्डन की गिनती ज्यादा है। इन पर जाम रोकने के लिए सड़क पर बेरिकेडिंग की गई है। बारातों की वजह से इन रास्तों पर जाम लगने की आशंका है। इसलिए इन रास्तों पर स्थित मैरिज गार्डन से शादियों की बुकिंग की तारीख लेकर कैलेंडर बनाया जा रहा है। इससे पता रहेगा किस रास्ते पर बारातों का ज्यादा दबाव है। वहां बारातों के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो
Published on:
24 Jan 2023 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
