
महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे की पूजा करने वाले हिन्दू महासभा के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार, सीएम ने जताई थी नाराजगी
ग्वालियर। देश में इस समय महात्मा गांधी की हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर बवाल मचा हुआ है। जिसका असर मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में भी देखने को मिल रहा है। 14 दिन पहले शहर में नाथूराम गोडसे की फांसी वाले दिन को 70वां बलिदान दिवस के रूप में हिन्दू महासभा ने मनाया था। जिसमें हिन्दू महासभा के कार्यालय में नाथूराम गोडसे की तस्वीर की आरती उतारकर महात्मा गांधी को लेकर अपमानजनक शब्दों वाले पर्चे बांटने का काम भी किया गया था।
ग्वालियर पुलिस ने गुरुवार की रात को हिन्दू महासभा के पदाधिकारी और गोडसे की पूजा करने व गांधी जी के पर्चे बांटने वाले नरेश बाथम और पवन माहौर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी हिन्दू महासभा के पदाधिकारी हैं और कार्यालय में गोडसे की फांसी वाले दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाया था।
इनके खिलाफ कांग्रेस के प्रदेश सचिव की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस मामले पर कार्रवाई करने की बात कही थी। जिसके बाद से ही पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी।
मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद दर्ज हुआ था केस
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हिन्दू महासभा के इस कृत्य की भत्र्सना करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्होंने भाजपा सरकार के समय भी इस तरह की हरकत को माफ कर दिए जाने को अनुचित ठहराते हुए कहा था कि इसे कांग्रेस की सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रज्ञा पर कार्रवाई की मांग
नाथूराम गोडसे को लेकर भी भोपाल की सांसद और भाजपा की नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भी दो दिन पहले महात्मा गांधी जी ही हत्यारे गोडसे की महिमा का गुणगान किया था। जिसके बाद देश में हड़कंप की स्थिति मच गई और कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने प्रज्ञा को पार्टी से बाहर करने की भी बात कही। हालांकि बाद में इस मामले में प्रज्ञा अब सफाई देती हुई नजर आ रही है।
सीएम के नाम भेजा था ज्ञापन
17 नवंबर को शहर के दौलतगंज स्थित अपने कार्यालय में हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की फांसी के दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाया था। आपको बता दें कि आज ही के दिन 70 साल पहले गोडसे को महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या करने के जुर्म में फांसी दी गई थी। इस दौरान कार्यक्रम में नाथूराम गोडसे की तस्वीर लगाई गई और उसकी पूजा की गई थी। इसके साथ ही दीपक जलाकर गोडसे का गुणगान करने वाली आरती भी गाई गई थी। आयोजन के बाद हिंदू महासभा ने प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें महासभा ने मुख्यमंत्री से नाथूराम गोडसे के अंतिम बयान को स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की थी।
मूर्ति स्थापित करने की थी कोशिश
आपको बता दें कि नवंबर 2017 में हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाने के लिए मूर्ति लगाने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया था और मूर्ति को अपने कब्ज़े में ले लिया था। महासभा ने उस मूर्ति को वापस देने की मांग भी उठाई थी,लेकिन शिकायत और विरोध के बाद शिवराज सरकार ने प्रतिमा जब्त कर ली थी।
Updated on:
29 Nov 2019 03:02 pm
Published on:
29 Nov 2019 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
